19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘द ग्रेट खली’ ने की हार्ले डेविडसन की सवारी तो ‘खिलौना’ लगने लगी हैवी गाड़ी, देखें VIDEOS

पूर्व भारतीय पहलवान को हाल ही में चंडीगढ़ में हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक मोटरसाइकिल पर सवारी करते देखा गया था. उनका यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि वह बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा है.

नई दिल्ली : डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर ‘द ग्रेट खली’ के आगे कुछ भी बौना हो जाता है. आए दिन वे कुछ न कुछ नया करते दिखाई देते हैं. इस उन्होंने अमेरिकी मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन की राइडिंग की है. जब वे सड़क पर हार्ले डेविडसन की सवारी कर रहे थे, तो मानों ये हैवीवेट गाड़ी उनके सामने खिलौना जैसी दिखाई दे रही थी और लग रहा था कि महाबली खली कोई किड्स बाइक चला (बच्चों वाली मोटरसाइकिल) रहे हों. कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर कोई है जो हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल को छोटी बाइक जैसा बना सकता है, तो वह ‘ ग्रेट खली’ ही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by The Great Khali (@thegreatkhali)

द ग्रेट खली ने हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक को किया राइड

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय पहलवान को हाल ही में चंडीगढ़ में हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक मोटरसाइकिल पर सवारी करते देखा गया था. उनका यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि वह बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा है, जो भारतीय सड़कों पर यातायात नियमों के खिलाफ है. इस वीडियो को पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. वह जिस बाइक की सवारी कर रहे हैं, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 26.56 लाख रुपये है.

बच्चों के खिलौने जैसी दिखाई दी हार्ले डेविडसन

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, द ग्रेट खली के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में उन्हें बड़ी मोटरसाइकिल को आसानी से चलाते हुए दिखाया गया है. उसका विशाल आकार मोटरसाइकिल को बच्चों की बाइक जैसा बनाता है. हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक किसी भी तरह से छोटी बाइक नहीं है. इसकी ऊंचाई 1048 मिमी, लंबाई 2405 मिमी और चौड़ाई 955 मिमी है. हार्ले बाइक की सीट की ऊंचाई लगभग 700 मिमी और वजन 347 किलोग्राम है. हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक का व्हीलबेस 1635 मिमी है, यह 16 इंच के अलॉय व्हील के सेट के साथ आता है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 131 मिमी है.

एसयूवी से भी बड़ा है हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक का इंजन

हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक एक बड़े 1,690 सीसी वी-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो भारत में बेची जाने वाली कुछ एसयूवी से बड़ा है. छह-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जुड़ा यह इंजन 65 बीएचपी पावर और 124 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. हार्ले का दावा है कि बाइक 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है.

Also Read: सवारी को पकड़ पकड़ कर ऑटो में बैठाया और ड्राइविंग सीट पर बैठ गये द ग्रेट खली, देखें वीडियो

हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक का सस्पेंशन

हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक के बड़े साइज की वजह से इसका सस्पेंशन सेटअप में हाइड्रोलिक प्रीलोड एडजस्टबिलिटी के साथ 49 मिमी टेलीस्कोपिक स्टील लेस्ड फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक शामिल हैं. इस बाइक को रोकने के लिए भी हैवी ब्रेकिंग पावर की आवश्यकता होती है. मोटरसाइकिल को 292 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ सामने 4 पिस्टन कैलिपर्स और पीछे 2 पिस्टन कैलिपर्स के साथ पेश किया गया है.

Also Read: हार्ले-डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक एक्स 440 हो गई महंगी, कंपनी ने बढ़ा दिए 10000 रुपये से अधिक दाम

हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक का कलर ऑप्शंस

हार्ले डेविडसन ने हार्ले डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक मोटरसाइकिल को सात अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया. इसमें नीला, लाल, सफेद, पीला, मैट ब्लैक, गहरा नीला और मेटालिक ब्लैक शामिल हैं. लग्जरी टूरिंग बाइक सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल ट्रायम्फ थंडरबर्ड और डुकाटी xDiavel जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel