29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं, यहां जानें आसान तरीका

How To Remove Number From Truecaller, Truecaller Se Name aur Number Kaise Hataye : आईफोन, एंड्रॉयड या विंडोज मोबाइल पर आप किस तरह अपने ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं? आइए जानें इसका तरीका. ट्रूकॉलर अकाउंट बंद करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

How To Remove Number From Truecaller, Truecaller Se Name aur Number Kaise Hataye : कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर उसकी पहचान बता देता है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. ट्रूकॉलर अपने एड्रेस बुक के जरिये काम करता है. इस एड्रेस बुक के जरिये ऐप कॉन्टैक्ट डीटेल तैयार करता है. क्या आप जानते हैं कि चाहे आपने इस ऐप को कभी इस्तेमाल किया हो या नहीं, आपका नंबर ट्रूकॉलर के डेटाबेस में हो सकता है. इसकी वजह यह है कि आपसे पहले किसी ट्रूकॉलर यूजर ने आपका नंबर सेव किया होगा और इस तरह ट्रूकॉलर अपना डेटाबेस तैयार कर लेता है.

ट्रूकॉलर ऐप फिक्स्ड यानी लैंडलाइन फोन की पहचान भी बताता है. कई बार हम नहीं चाहते कि सिर्फ हमारे कॉल करने से ही हर किसी को हमारे नाम या पते की जानकारी हो जाए. ट्रूकॉलर कई बार सार्वजनिक डेटा स्टोर से भी यह जानकारी हासिल कर लेता है. अगर आप अपना नंबर ट्रूकॉलर के डेटाबेस से हटाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं इसका तरीका. ध्यान रहे कि जब तक आप ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, आप अपने नंबर को ट्रूकॉलर से नहीं हटा सकते. अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटाने के लिए अपना अकाउंट बंद करना होगा.

आईफोन, एंड्रॉयड या विंडोज मोबाइल पर आप किस तरह अपने ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं? आइए जानें इसका तरीका. ट्रूकॉलर अकाउंट बंद करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? तुरंत बदल डालें यह Setting

Android के लिए-

  • सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप ओपन करें

  • सबसे ऊपर बायें किनारे पर People आइकन पर टैप करें

  • इसके बाद Settings में जाएं

  • अब About पर टैप करें

  • Deactivate Account पर क्लिक करें

iPhone के लिए-

  • सबसे पहले ट्रूकॉलर ऐप खोलें

  • अब सबसे ऊपर दायीं तरफ बने Gear आइकन पर टैप करें

  • अब About Truecaller पर क्लिक करें

  • अब नीचे जाएं और ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करें

Truecaller के अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के बाद आप सर्विस से अपने नंबर को भी यहां से गायब कर सकते हैं. Truecaller से नंबर हटाने का क्या है तरीका?

  • सबसे पहले ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं

  • अब कंट्री (देश) कोड के साथ अपना फोन नंबर डालें. उदाहरण के तौर पर- +919999999999

  • अब अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनें और वजह बताएं

  • वेरिफिकेशन कैप्चा एंटर करें

  • अनलिस्ट पर क्लिक करें

  • ट्रूकॉलर अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर नंबर को हटा देता है.

Also Read: Adhaar in News: सिर्फ एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए बनवाएं Aadhaar PVC Card

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें