26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aadhaar के जरिये DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट और अपने डॉक्यूमेंट्स को करें सुरक्षित

डिजीलाॅकर में आप अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं. डिजीलाॅकर की सुविधा हर भारतीय के लिए उपलब्ध है बस आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद उसमें अपने दस्तावेज सुरक्षित रखने होंगे.

Aadhaar In News: डिजीलॉकर में आप अपने जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके खोने का डर भी नहीं रहता. डिजीलाॅकर एक तरह का ऐसा डिजिटल लॉकर है, जिसकी मदद से आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं.

डॉक्यूमेंट्स सहेजना हुआ आसान

डिजीलाॅकर में आप अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं. डिजीलाॅकर की सुविधा हर भारतीय के लिए उपलब्ध है बस आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद उसमें अपने दस्तावेज सुरक्षित रखने होंगे.

Also Read: Aadhaar Card को फ्रॉड से बचाने के लिए करें ये काम, कहीं लेने के देने न पड़ जाएं
डिजीलाॅकर में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

डिजीलाॅकर में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले आधार की जरूरत होगी. साथ ही, आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. उसके बाद आधार से इसे लिंक करना होता है. इसके बाद आपका एकाउंट खुल जाएगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो मोबाइल नंबर आपके आधार से रजिस्टर्ड होगा, उसी के जरिये यहां रजिस्ट्रेशन होगा.

डिजीलॉकर से क्या लाभ हैं?

डिजीलाॅकर का फायदा यह है कि इसके साथ रहने पर आपको किसी भी दस्तावेज के हार्डकाॅपी की जरूरत नहीं होगी और आप इसमें सेव किये गये सर्टिफिकेट के जरिये कोई भी काम पूरा कर पायेंगे. इसमें सुरक्षित रखने से आपको किसी भी दस्तावेज के खोने या उसके नष्ट हो जाने का टेंशन नहीं रहेगा.

डिजीलाॅकर में अकाउंट कैसे बनायें?

डिजीलाॅकर में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर लॉगिन करना होगा. उसके बाद साइन अप का बटन दिखाई देगा, वहां पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद दिये गए स्लॉट में अपना आधार नंबर डालें. आधार नंबर डालने के बाद एक ओटीपी आयेगा, उसे डालें और वेरिफाई करें. बस आपका अकाउंट बन गया. अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लें.

कैसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स?

अब बारी आती है डिजीलाॅकर में अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने की, तो यह बहुत आसान प्रक्रिया है. आपको डिजीलाॅकर अकाउंट बन जाने के बाद अपलोड ऑप्शन पर जाना है और जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते हैं, उसे अपने फोन या कंप्यूटर में से चुन लेना है. इतना करने भर से ही आपका सर्टिफिकेट या दस्तावेज अपलोड हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें