22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरो मोटोकॉर्प ने एक दिन में बेचे रिकॉर्ड एक लाख से अधिक दोपहिया वाहन, स्कूटर की औसत दैनिक बिक्री हुई दोगुना

Hero Motocorp, Record sales, Hero Scooter, Hero Motorcycle : नयी दिल्ली : मोटरसाइकिल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने केवल एक दिन में एक लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री की है. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि कंपनी ने 9 अगस्त, 2021 के दिन रिकॉर्ड एक लाख बाइक की बिक्री की है.

नयी दिल्ली : मोटरसाइकिल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने केवल एक दिन में एक लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री की है. हीरो मोटोकॉर्प एक बयान में कहा है कि कंपनी ने अपनी 10वीं वर्षगांठ 9 अगस्त, 2021 के दिन रिकॉर्ड एक लाख बाइक की बिक्री की है.

बयान के मुताबिक, एक दिन में रिकॉर्ड बिक्री में घरेलू और वैश्विक बाजारों में बिक्री हुईं बाइकों की संख्या शामिल है. यह गैर-त्योहारिक अवधि में ग्राहकों को वास्तविक बिक्री की रिकॉर्ड संख्या है. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि ग्राहकों ने नौ अगस्त का ‘हीरो डे’ मनाकर हम पर अपना विश्वास दोहराया है.

साथ ही कहा है कि नौ अगस्त को 10वीं वर्षगांठ पर यह एक मील का पत्थर है. हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प रेंज के उत्पादों की खुदरा मांग, स्कूटर, एंट्री, डीलक्स, प्रीमियम वाहनों की मांग के कारण रिकॉर्ड बिक्री संख्या हासिल की गयी है.

हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, नौ अगस्त के ‘हीरो डे’ पर स्कूटरों की दैनिक औसत बिक्री दोगुना हुई है. इनमें नये लॉन्च किये गये हीरो मेस्ट्रो एज 125, डेस्टिनी और प्लेजर 110 सहित अन्य स्कूटरों की मांग रही. साथ ही नये ग्लैमर एक्सटीईसी, नये मैट शील्ड गोल्ड कलर स्प्लेंडर, हीरो एक्सट्रीम 160 आर ने भी कुल बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने ट्वीट कर कहा है कि ”150+ हीरोज की एक टीम ने 9 अगस्त, 2021 को ‘सबसे बड़ा मोटरसाइकिल लोगो’ बनाने के लिए अथक प्रयास किया. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग मील का पत्थर हासिल करने के लिए पूरे हीरो परिवार को बधाई!”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel