11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guinness World Record: महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म देकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIRAL VIDEO

Guinness World Record: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी साझा की है. एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी नौ बच्चे अपने मां-बाप के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, महिला ने एक बार में नौ बच्चे को जन्म दिया है. सभी जीवित और स्वस्थ हैं.

Woman Gave Birth To 9 Children At Once Named In Guinness World Record : एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है. सारे शिशु और उनकी मां पूरी तरह सवस्थ और सुरक्षित हैं और स्पेशल केयर में रहने के एक साल बाद इनकी घर वापसी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्म के बाद इन बच्चाें के लिए 1 दिन में 6 लीटर दूध और 100 डाइपर की जरूरत पड़ती थी. इसके साथ ही यह अनोखी मां, 9 बच्चों की मां बननेवाली दुनिया की पहली महिला बनने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं.

30 महीने के गर्भ के बाद ऑपरेशन से जन्मे बच्चे

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी साझा की है. एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी नौ बच्चे अपने मां-बाप के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, महिला ने एक बार में नौ बच्चे को जन्म दिया है. सभी जीवित और स्वस्थ हैं. बच्चों का नाम- ओउमउ, एडमा, हावास, काडीडिया, फटोउमा, एलहादजी, ओउमर, बाह और मोहम्मद है. सिर्फ 30 महीने के गर्भ के बाद सभी बच्चों को ऑपरेशन कर निकाला गाया. यह अत्यंत दुर्लभ मामला है. इससे पहले इस तरह से किसी महिला ने इतनी संख्या में बच्चों को जन्म नहीं दिया था. पोस्ट में आगे लिखा है, डॉक्टरों को पहले लगा कि हलीमा के गर्भ में सात बच्चे पल रहे हैं. मालियन सरकार उसे मोरक्को के स्पेशल क्लीनिक लेकर गई. यहां दो और बच्चों का पता चला. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के बाद देखते ही देखते यह वायरल हो गया. इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. किसी ने लिखा- यह असाधारण मामला है, तो किसी ने इसे सुंदर परिवार बतया है.

View this post on Instagram

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)

इसलिए खास है यह मामला

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के उत्तरी शहर टिंबकटू की रहने वाली 26 साल की हलीमा सीसे ने 5 मई 2021 में मोरक्‍को के कासाब्लांका के एन बोर्जा क्लिनिक में पांच बेटियों और चार बेटों को जन्म दिया था. हलीमा और उनके 35 वर्षीय पति कादर आर्बे 9 बच्चों को पाकर बड़े खुश हैं. आपको बता दें कि एक साथ जन्मे नौ बच्चों को ‘नॉनूप्लेट्स’ कहते हैं. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब किसी महिला ने ‘नॉनूप्लेट्स’ को जन्म दिया हो. ऐसे मामलों में सभी बच्चे जीवित नहीं रह पाते. लेकिन हलीमा के बच्चे 1 साल बाद भी पूरी तरह स्वस्थ हैं. सभी बच्चों के सुरक्षित बच जाने के वजह से हलीमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. माली की स्वास्थ्य मंत्री ने इसे ऊपरवाले की मेहर और गर्व की बात कहा है.

Also Read: VIRAL VIDEO : उड़ते प्लेन में पायलट की कविता सुनकर यात्री हुए लोटपोट, आप भी देखें और मजे लें
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel