32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Chrome Alert: सरकार की चेतावनी, जल्द अपडेट कर लें अपना ब्राउजर, वरना लग जाएगा चूना

Google Chrome Alert: आप हैकर्स के जाल में फंसने से बच जाएंगे और आपका पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट, दोनों सुरक्षित रहेंगे. आइए जानते हैं कि अखिर क्या है खतरा और सरकार ने क्यों जारी की है चेतावनी-

Google Chrome Alert: ब्राउजिंग और इंटरनेट के लिए अगर आप गूगल क्रोम यूज करते हैं, तो इस खबर को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. सरकार की ओर से इसे लेकर एक जरूरी चेतावनी दी गई है, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है. इससे आप हैकर्स के जाल में फंसने से बच जाएंगे और आपका पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट, दोनों सुरक्षित रहेंगे. आइए जानते हैं कि अखिर क्या है खतरा और सरकार ने क्यों जारी की है चेतावनी-

क्या है सरकार का अलर्ट?

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेसपॉन्स टीम (CERT-In) ने उन यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है, जो क्रोम वर्जन 97.0.4692.71 से पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं. CERT-In का कहना है कि ऐसे लोग हैकर्स का शिकार बन सकते हैं.

CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर के 97.0.4692.71 से पुराने वर्जन में कई कमियां मिली हैं. इसने वेब ऐप, यूजर इंटरफेस, स्क्रीन कैप्चर, फाइल एपीआई, ऑटो-फिल और डेवलपर्स टूल्स जैसी कई कमियां हैं.

ये सभी चीजें आपके डिवाइस के हैक होने का खतरा बढ़ाती हैं. इसके बाद आसानी से आपका डेटा और बैंक से जुड़ी जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती हैं. इस खतरे को देखते हुए ही गूगल भी लोगों से पुराने वर्जन को अपडेट करने की सलाह दे रही है.

Also Read: Google Chrome पर नोटिफिकेशन से हैं परेशान? जानिए इसे ब्लॉक करने का आसान तरीका
Chrome को जल्द कर लें अपडेट

आपको सबसे पहले आप अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को चेक करें और देखें कि कौन-सा वर्जन आप इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप 97.0.4692.71 से पुराने वर्जन में हैं, तो फौरन उसे नीचे बताये गए तरीकों से अपडेट कर लें.

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें और फिर Menu ऑप्शन में जाएं

  • अब आपको Help ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद आपको About Google Chrome का ऑप्शन दिखाई देगा

  • यहां आपका क्रोम ब्राउजर अपडेट करने का विकल्प मिलेगा

  • क्लिक करते ही ब्राउजर अपडेट होने लगेगा

  • एक बार जब ब्राउजर अपडेट हो जाए, तो आपको Relaunch पर क्लिक करना है.

Also Read: Google Chrome में मैलवेयर स्कैनर से लेकर प्राइवेट ब्राउजिंग तक, होते हैं ये सीक्रेट फीचर्स, आप भी जानें

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें