33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Google फोन ऐप पर जल्द आ रहा Verified Calls Feature, कॉल आने पर…

Google New Feature, Verified Calls Feature, Verified Call Badge, Phone App Verified Calls, Phone App, Google Support Page, Google news : गूगल के फोन ऐप Google Phone App को जल्द ही वेरिफाइड कॉल्स Verified Call फीचर मिलने वाला है. इस फीचर की खास बात है कि किसी कंपनी का कॉल आने पर यह आपको बिजनेस का नाम, लोगो और फोन किये जाने का कारण तक बताएगा. इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉएड पुलिस ने गूगल सपोर्ट पेज Google Support Page पर देखा है.

Google New Feature, Google Verified Calls Feature: गूगल के फोन ऐप (Google Phone App) को जल्द ही वेरिफाइड कॉल्स (Verified Call) फीचर मिलने वाला है.

इस फीचर की खास बात है कि किसी कंपनी का कॉल आने पर यह आपको बिजनेस का नाम, लोगो और फोन किये जाने का कारण तक बताएगा. इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉएड पुलिस ने गूगल सपोर्ट पेज (Google Support Page) पर देखा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी कोई बिजनेस अपना फोन नबंर, आपका फोन नंबर और फोन करने की वजह गूगल को बताएगा, तो गूगल इस जानकारी को फोन ऐप के जरिये आप तक पहुंचा देगा.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Google Pay के 7 करोड़ यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, RBI ने चेतावनी दी, तो बचाव में उतरा गूगल

अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो गूगल ऐप पर उस कॉल को वेरिफाइड कॉल का बैज (Verified Call Badge) देगा.

यह फीचर आम यूजर्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. इससे यह तो पता चल ही जाएगा कि फोन क्यों आ रहा है, साथ ही आप यह भी तय कर पायेंगे कि फोन रिसीव करें या नहीं. इससे आप मार्केटिंग और फर्जी कॉल्स (marketing and spam calls) से भी आसानी से बच पाएंगे.

गूगल के मुताबिक, इस फीचर में की सीमाएं भी हैं. यह फीचर पूरी तरह बिजनेस पर निर्भर करता है कि वे पूरी सक्रियता से जानकारी उपलब्ध कराते हैं या नहीं.

दूसरी चीज, जिन कॉल्स को वेरिफाइड का बैज नहीं मिला होगा, जरूरी नहीं कि वे स्पैम कॉल्स ही हों. कंपनी ने बताया कि यह फीचर सिर्फ गूगल फोन ऐप के लिए ही काम करेगा.

यहां यह जानना जरूरी है कि इस फीचर के लिए जरूरी है कि आपका फोन नंबर गूगल अकाउंट से जुड़ा हो.

Also Read: Google अब खुद डिलीट कर देगा आपका डेटा

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें