34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Google के Incognito मोड पर कुछ भी सर्च करने से पहले पढ़ लें यह खबर…

Google, Incognito, google chrome, google fine, Google Tracking Users, Google Incognito Mode, Google Incognito, Google chrome, Google Controversy, California, Google Analytics, Google Ad Manager: गूगल (Google) सर्च इंजन पर अपने यूजर्स पर नजर रख रहा है. यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने को लेकर गूगल के खिलाफ कैलिफॉर्निया में एक मुकदमा चल रहा है. गूगल पर लगाये गए ये आरोप अगर सही साबित होते हैं, तो उसपर 5 अरब डॉलर का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

Google Tracking Incognito Mode Users: गूगल (Google) सर्च इंजन पर अपने यूजर्स पर नजर रख रहा है. यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने को लेकर गूगल के खिलाफ कैलिफॉर्निया में एक मुकदमा चल रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पर आरोप है कि वह इनकॉग्निटो (Incognito) मोड यूजर्स के डेटा और वेब एक्टिविटी पर नजर रखता है. गूगल पर लगाये गए ये आरोप अगर सही साबित होते हैं, तो उसपर 5 अरब डॉलर का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

गूगल पर यह मुकदमा लॉ फर्म बॉइस शिलर फ्लेक्सनर ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में दायर किया है. शिकायत में दावा किया गया कि एक जून 2016 तक गूगल के लाखों यूजर्स ने इंटरनेट को निजी मोड में इस्तेमाल किया है और उनका सर्च डेटा गूगल ने सेव कर लिया, जिसका उसे कोई हक नहीं है.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रॉयटर्स की खबर के अनुसार, मुकदमा करने वाली फर्म गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट से कम से कम पांच अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति चाहती है. शिकायत के मुताबिक, गूगल के लाखों यूजर इससे प्रभावित हो सकते हैं और प्रत्येक यूजर को कम से कम 5,000 डॉलर मिलने चाहिए.

Also Read: Google ला रहा अपडेट, आप खुद बदल सकेंगे Gmail का इंटरफेस

आमतौर पर यह माना जाता है कि किसी भी वेब ब्राउजर के प्राइवेट मोड में सर्च करने पर सर्च हिस्ट्री नहीं बनती है. इस मोड में काम करने पर आपको ट्रैक नहीं किया जाता है, लेकिन गूगल क्रोम के साथ ऐसा नहीं है. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया है. उसका कहना है कि वह प्राइवेट मोड से डेटा कलेक्ट करने को लेकर बेहद ईमानदार है.

Posted By – Rajeev Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें