26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google ने बढ़ा दी अपने कर्मचारियों की टेंशन, अटेंडेंस और परफॉर्मेंस पर भेजा ईमेल

गूगल की चीफ पीपल ऑफिसर फियोना सिस्कोनी ने कहा कि कर्मचारियों की वर्क परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन में उनकी अटेंडेंस को भी आधार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीम उन कर्मचारियों को रिमाइंडर भेजेगी, जो लगातार ऑफिस नहीं आते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Google Email to Employees: टेक सेक्टर की टॉप कंपनी गूगल ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने को कहा है. अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि ज्यादातर कर्मचारी नियमित रूप से काम पर ऑफिस में लौटेंगे. कंपनी के चीफ पीपल ऑफिसर फियोना सिस्कोनी ने ईमेल में लिखा कि एक ही कमरे में एक साथ काम करने से सकारात्मक असर पड़ता है.

कंपनी भेजेगी कर्मचारियों को रिमाइंडर

गूगल की चीफ पीपल ऑफिसर फियोना सिस्कोनी ने कहा कि कर्मचारियों की वर्क परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन में उनकी अटेंडेंस को भी आधार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीम उन कर्मचारियों को रिमाइंडर भेजेगी, जो लगातार ऑफिस नहीं आते हैं. वहीं, गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस श्मिट ने अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन की ओर से एक बयान जारी करके कहा, हमारे परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन से जुड़े नियमों में बदलाव कर कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की गई है.

Also Read: Google ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले इस ऐप को Play Store से हटाया, आप भी फौरन कर दें डिलीट

अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने उठायी आवाज

गूगल के इंजीनियर, श्मिट ने कहा कि कंपनी की रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी कर्मचारियों की जीवन परिस्थितियों की अनदेखी करती है. उन्होंने कहा कि 1,400 से अधिक सदस्यों वाला अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन सभी के लिए स्पष्ट, पारदर्शी और निष्पक्ष काम करने की स्थिति बनाने के लिए हमारे जीवन को प्रभावित करनेवाली नीतियों को आकार देने के लिए आवाज उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel