ChatGPT से लोग अजब-गजब काम कर ले रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) आधारित इस टूल की मदद से कोई थीसिस लिख रहा है तो कोई किताब. अब तो यह अपने यूजर्स को पैसे कमाने के भी गुर (How To Earn Money) सिखाने लगा है. वह भी, जितना चाहो उतना. जी हां, एक शख्स ने दावा किया है कि एआई चैटबॉट (AI ChatBot) की मदद से उसने मात्र एक दिन में अपनी कंपनी शुरू कर ली. अब वह लाखों में कमा रहा है. उसने अपना बजट बताते हुए एआई से सिर्फ यह पूछा था कि सही तरीके से ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं? इसके जवाब में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर ने उसे ऑनलाइन बिजनेस का आइडिया दिया, जिससे उसकी जिंदगी बदल गई.
ChatGPT-4 से पूछा सवाल
जैक्सन फॉल (Jackson Greathouse Fall) नाम के इस शख्स ने ट्विटर (Twitter) पर अपनी कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI Tool) की मदद से उसने यह उपलब्धि हासिल की है, जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक जाए. जैक्सन ने ट्विटर पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से चैट जीपीटी के बारे में काफी कुछ देख और सुन रहा था. इसके बाद मैंने चैटजीपीटी-4 (ChatGPT-4) एआई बॉट को लोड कर उससे सवाल पूछा. सवाल था कि अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आपके पास सिर्फ 100 डॉलर (लगभग 8 हजार रुपये) है. मकसद बिना कुछ गलत किये कम समय में ज्यादा पैसा कमाना, तो तरीका क्या हो सकता है? चैटजीपीटी ने जैक्सन फॉल को जवाब में ऑनलाइन बिजनेस का आइडिया दिया और कहा कि इससे वह जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं.
ChatGPT एक-एक चीज बताता गया डीटेल से
जैक्सन फॉल यह देखकर हैरान थे. वह सवाल पूछते गए और चैटजीपीटी उन्हें जवाब देता गया. उसने पहले जैक्सन को एक वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया. वेबसाइट की डिजाइन, लोगो, डोमेन नेम, आर्टिकल सहित सबकुछ तय करने में उनकी मदद की. चैटजीपीटी ने ब्रांडिंग के तरीके भी सिखाये. यही नहीं, ग्राहकों की मांग के अनुसार प्रोडक्ट रखने की भी सलाह दी. चैटजीपीटी ने यह भी बताया कि इन्वेस्टमेंट कैसे आयेगा. जैक्सन फॉल ने बताया है कि वह चैटजीपीटी के सारे संदेशों को फॉलो करते गए और एक ही दिन में उनकी कंपनी खड़ी हो गई. उन्होंने बताया है कि आज मेरी फर्म में कई निवेशक हैं और फर्म का बाजार मूल्य 25,000 डॉलर (लगभग 20 लाख 60 हजार रुपये) से ज्यादा हो गया है. अब जैक्सन ने चैटजीपीटी से अपनी कंपनी को और बड़ा बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं. उसके जवाब के आधार पर वह अगला कदम उठाएंगे. जैक्सन फॉल का यह ट्वीट वायरल हो चला है.