Car Battery Tips, Car Battery, Car Tips, Car Care Tips, Car Battery Maintenance Tips: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया था. लोगों का बाहर आना-जाना बहुत कम हो गया था. इस वजह से अब गाड़ियों की बैटरी दिक्कत खड़ी कर सकती है.
यही नहीं, आपकी थोड़ी सी लापरवाही से बैटरी डाउन होने लगती है. तकनीकी जानकारों की मानें, तो लंबे समय तक खड़ी गाड़ी की बैटरी की सेहत खराब हो जाती है. तो आज हम आपको बताएंगे गाड़ी की बैटरी की सेहत सुधारने और उसकी देखभाल के कुछ आसान टिप्स-
बैटरी की जांच महीने में दो बार जरूरी
मोटर एक्सपर्ट्स का कहना है कि महीने में कम से कम दो बार बैटरी की जांच करनी चाहिए. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बैटरी के आस-पास एसिड इकट्ठा हो जाता है, जो आपकी बैटरी की सेहत को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई बहुत जरूरी है.
बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बचें
मोटर एक्सपर्ट्स की मानें, तो गाड़ी की सर्विस कराते समय बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बचना चाहिए. मैकेनिक सर्विस के दौरान टर्मिनल के ऊपर अक्सर ग्रीस लगा देते हैं. यह बैटरी की सेहत के लिए नुकसानदायक है और इससे बैटरी खराब हो सकती है. टर्मिनल के ऊपर ग्रीस की जगह पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैटरी की सेहत का ऐसे लगाएं पता
अगर गाड़ी चलाते समय उसका हॉर्न ठीक से नहीं बज रहा है और रात में अगर हेडलाइट ढंग से काम नहीं कर रही है, तो इसका मतलब है कि बैटरी में कुछ खराबी है. इसके अलावा अगर बैटरी के टर्मिनल के आस-पास सफेद धब्बे दिखें, तो यह भी बैटरी में खराबी होने की निशानी है. साथ ही, स्पीडोमीटर में लाइट ढंग से काम नहीं कर रही हो, तो इसे भी बैटरी खराब होने का इशारा समझना चाहिए.
ऐसे बढ़ा सकते हैं बैटरी की लाइफ
अगर आपको किसी वजह से लंबे समय के लिए गाड़ी खड़ी रखनी पड़ जाए, तो ऐसी स्थिति में कम से कम एक दिन छोड़कर गाड़ी को स्टार्ट करके कुछ देर के लिए छोड़ देना चाहिए. इससे गाड़ी की बैटरी चार्ज हो जाएगी. साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि कि कहीं बैटरी की फिटिंग में तो कोई दिक्कत नहीं आ गयी है.