36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BMW i4 भारत में लॉन्च, 5.7 सेकेंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, कीमत 69.90 लाख से शुरू

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक सेडान 'आई4' उतारी है. कंपनी का दावा है कि आई4 5.7 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

BMW i4 Price: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक सेडान ‘आई4’ उतारी है. इसकी शुरुआती कीमत 69.9 लाख रुपये है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यात्रा के तहत देश में छह महीने के अंदर तीन इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना की घोषणा की थी.

कंपनी पहले ही अपनी पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘आईएक्स’ और पूर्ण इलेक्ट्रिक मिनी लग्जरी हैचबैक उतार चुकी है. आई4 को पूर्ण रूप से तैयार इकाई के रूप में आयात किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू आई4 को कंपनी की वेबसाइट के जरिये बुक किया जा सकता है. इसकी आपूर्ति जुलाई, 2022 की शुरुआत से शुरू होगी.

Also Read: BMW की ऑटो इंडस्ट्री पर छा जाने की तैयारी, इस साल लॉन्च करेगी 24 नयी गाड़ियां

कंपनी का दावा है कि आई4 5.7 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू को अगले साल तक देश में उसकी कुल कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावाह ने आई4 को पेश करने के दौरान कहा, हम विश्वस्तर पर पिछले 10 साल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में सबसे आगे रहे हैं और भविष्य में भी हमें अग्रणी बने रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें