Best Seller Cars: ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है. एक तरफ जहां ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और क्रेटा (Hyundai Creta) की मार्केट में धूम मची हुई है, वहीं इस बीच इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों का भी खूब बोलबाला है. भारतीय बाजार में जनवरी महीने की सर्वाधिक सेल लिस्ट में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto), मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) और मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) कारें शामिल रहीं.
कम कीमत, बेहतर माइलेज और कम मेंटनेंस खर्च
जाहिर सी बात है कि कम कीमत, बेहतर माइलेज और कम मेंटनेंस खर्च की वजह से इन कारों की डिमांड एक बार फिर से मार्केट में बढ़ गई है. काफी समय से बेस्ट सेलर कारों की लिस्ट में नीचे रहने के बाद जनवरी में एक बार फिर से मारुति की इन कारों ने मार्केट में धमाल मचा दिया है.
इन कारों में क्या खास है?
Maruti Alto Price & Specifications
पावर स्पेसिफिकेशंस : 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट
कीमत : 3.54 से लेकर 5.13 लाख रुपये तक
माइलेज : पेट्रोल वेरिएंट - 22 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट - 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक
Maruti WagonR Price & Specifications
पावर स्पेसिफिकेशंस : 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट
कीमत : 5.53 से लेकर 7.41 लाख रुपये तक
माइलेज : पेट्रोल वेरिएंट - 23.56 किलोमीटर और CNG वेरिएंट - 34.05 किलोमीटर तक
Maruti Swift Price & Specifications
पावर स्पेसिफिकेशंस : 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट
कीमत : 6.00 से लेकर 8.98 लाख रुपये तक
माइलेज : पेट्रोल वेरिएंट - 22 किलोमीटर और CNG वेरिएंट - 30 किलोमीटर तक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 के पहले महीने जनवरी में Maruti Alto की बिक्री कुल 21,411 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 73% ज्यादा है. वहीं, मारुति सुजुकी वैगन आर की 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई और मारुति सुजुकी स्विफ्ट की जनवरी महीने में 19,108 यूनिट्स बिकीं.