38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BSNL का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा 5GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी

Best Prepaid Plan, BSNL 5GB Daily Data Plan: टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए कंपनियां शानदार प्लान लॉन्च कर रही हैं. किफायती प्लान ऑफर करनेवाली एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया की टक्कर में बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान लॉन्च किया है.

Best Prepaid Plan, BSNL 5GB Daily Data Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के एक प्रीपेड प्लान में यूजर्स को बड़े फायदे मिल रहे हैं. टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए कंपनियां शानदार प्लान लॉन्च कर रही हैं. किफायती प्लान ऑफर करनेवाली एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया की टक्कर में बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 599 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ एक खास प्लान लॉन्च किया है. इसमें हर दिन 5GB डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 420GB डेटा मिलता है.

BSNL Rs 599 Prepaid Recharge Benefits

BSNL ने 599 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ एक खास प्लान लॉन्च किया है. इसमें हर दिन 5GB डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 420GB डेटा मिलता है. BSNL के इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही, रोजाना 100 SMS भी इस्तेमाल करने को मिलते हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दूसरे नेटवर्क पर हर दिन 250 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलती है. BSNL के इस प्लान में लोगों को Zing app का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. BSNL के ग्राहकों के लिए यह वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) प्लान के तौर पर बेहतर साबित हो सकता है.

जियो, एयरटेल, Vi के प्लान से अलग

BSNL के इस प्लान में 2जी/3जी नेटवर्क पर डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें कि बीएसएनएल ने केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी है, लेकिन 4जी नेटवर्क सिर्फ कुछ ही जगहों पर सीमित है. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर यूजर्स को हर दिन ज्यादा डेटा खर्च भी करना हो तो उन्हें 2G/3G से काम चलाना होगा. आपको बताते चलें कि मार्केट में 600 रुपये की कीमत में जियो, एयरटेल और Vi के प्लान मौजूद हैं और उनकी वैधता भी इसी प्लान के बराबर है, लेकिन कुल फायदों के मामले में बीएसएनएल का यह प्लान थोड़ा अलग लगता है. वजह यह है कि 600 रुपये के प्लान में अन्य टेलीकॉम नेटवर्क लोगों को हर दिन महज 1.5 जीबी या 2 जीबी डेटा उपलब्ध कराते हैं.

Also Read: Jio का 329 वाला प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं 84 दिन की वैलिडिटी
Also Read: BSNL लाया धांसू प्लान, सिर्फ इतना खर्च कर 30 दिन तक चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें