34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Google ने उठाया Android 11 से पर्दा, खूबियों के साथ जानें किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट

Google ने Android 11 रिलीज कर दिया है. नया एंड्रॉयड वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम आपकी बातचीत, कनेक्टेड डिवाइस, प्राइवेसी आदि को आसान बनाने के नये तरीके लेकर आया है. एंड्रॉयड 11 की बड़ी खासियतों में बातचीत के लिए समर्पित स्थान और नये प्राइवेसी केंद्रित बदलाव शामिल हैं. Pixel 2 और उसके बाद के मॉडल्स के अलावा, Android 11 OnePlus, Oppo, Realme और Xiaomi के चुनिंदा फोन पर आ रहा है.

Google ने Android 11 रिलीज कर दिया है. नया एंड्रॉयड वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम आपकी बातचीत, कनेक्टेड डिवाइस, प्राइवेसी आदि को आसान बनाने के नये तरीके लेकर आया है. एंड्रॉयड 11 की बड़ी खासियतों में बातचीत के लिए समर्पित स्थान और नये प्राइवेसी केंद्रित बदलाव शामिल हैं. Pixel 2 और उसके बाद के मॉडल्स के अलावा, Android 11 OnePlus, Oppo, Realme और Xiaomi के चुनिंदा फोन पर आ रहा है.

आपको बता दें कि नये एंड्रॉयड 11 अपडेट में बबल्स, इम्प्रूव डार्क मोड, बेहतर प्राइवेसी और परमिशन कंट्रोल जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे. हालांकि, Pixel 2 और बाकि स्मार्टफोन को कुछ एक्सल्यूसिव फीचर्स भी प्राप्त होंगे, जैसे Live View with Location Sharing in Google Maps और new Smart Reply.

एंड्रॉयड 11 अपडेट इन स्मार्टफोन्स को

जिन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 11 मिलेगा, उनमें Google Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 4, Pixel 4 XL और Pixel 4a शामिल हैं. हालांकि, OnePlus ने पुष्टि की है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और भारत में OxygenOS 11 के एक ओपन बीटा के जरिये Android 11 अपडेट मिलेगा. Oppo शुरुआत में Oppo Find X2 और Oppo Reno 3 सीरीज के लिए एंड्रॉयड 11 ओपन बीटा ला रही है. इसी तरह, Realme ने Realme X50 Pro के लिए Android 11 प्रीव्यू रिलीज की घोषणा की है. Xiaomi भी Mi 11 और Mi 10 Pro में Android 11 ला रही है.

Also Read: Google का यह नया फीचर कर देगा TrueCaller की छुट्टी, जानें…

एंड्रॉयड 11 को डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका

अगर आपके पास Pixel 2 या बाद का कोई Pixel फोन है, तो Google आपको Android 11 ओवर-द-एयर अपडेट के जरिये देगा, जिसका नोटिफिकेशन आपको अपने आप मिल जाएगा. आप ” सेटिंग्स> सिस्टम> सिस्टम अपडेट ” के जरिये से अपडेट की जांच कर सकते हैं. गूगल ने सभी कंपेटिबल पिक्सल फोन के लिए एंड्रॉयड 11 ओटीए अपडेट फाइलें भी प्रकाशित की हैं, जिन्हें आप अपने हैंडसेट पर डाउनलोड कर सकते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें