Airtel Prepaid Plans: एयरटेल अपने यूजर्स को ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट्स के साथ कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. कंपनी ने तीन प्रीपेड प्लान पेश किये हैं, जो प्रमुख ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं और इनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है. 599 रुपये, 699 रुपये और 838 रुपये के प्राइस टैग के साथ आनेवाले इन प्लान्स में से दो डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप ऑफर करते हैं, जबकि एक प्लान अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. आइए जाने इन प्लान्स के बारे में डीटेल से-
Airtel Rs 599 Prepaid Plan Benefit
एयरटेल अपने 599 रुपये के प्रीपेड प्लान को एक साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ पेश करता है. 599 रुपये की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए ग्राहकों को डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा मिलता है. साथ ही, यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Airtel Rs 699 Prepaid Plan Benefit
एयरटेल का 699 रुपये का प्रीपेड प्लान अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ आता है. 699 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसी अवधि के लिए ही प्राइम मेंबरशिप ऑफर की जाती है. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और अन्य एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Airtel Rs 838 Prepaid Plan Benefit
एयरटेल का 838 रुपये का प्लान भी 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ, यूजर्स को डेली 2GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ एक फ्री डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
आपको बताते चलें कि एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स में फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम एक्सेस, 1 साल के लिए शॉ अकादमी क्लासेस, FASTag ट्रांजेक्शन पर 100 रुपये कैशबैक और अपोलो 24X7 सर्किल शामिल हैं.
हमने आपको Airtel के 1000 रुपये से कम के तीन प्रीपेड प्लान के बारे में बताया है, जो भारत में प्रमुख ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप Vi या Jio के सब्सक्राइबर हैं, तो इनके रीचार्ज प्लान्स में भी 1000 रुपये से सस्ते पैक हैं जो OTT बेनिफिट्स के साथ आते हैं.