ePaper

उदघाटन मैच में ड्रीम इलेवन सुपौल की टीम ने श्रीराम इलेवन सहरसा को 06 विकेट से किया पराजित

7 Dec, 2025 6:11 pm
विज्ञापन
उदघाटन मैच में ड्रीम इलेवन सुपौल की टीम ने श्रीराम इलेवन सहरसा को 06 विकेट से किया पराजित

मतेश्वर नजर ने 97 रन की आतिशबाजी पारी खेली.

विज्ञापन

– सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण में रविवार से त्रिवेणीगंज क्रिकेट क्लब के बैनर तले सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन महाविद्यालय सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव, राजद नैत्री कल्पना कुमारी, डॉ बीएन पासवान, सचिन कुमार, प्रो अरुण कुमार, डॉ अमित चौधरी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच श्रीराम इलेवन सहरसा और ड्रीम इलेवन सुपौल के बीच खेला गया. जिसमें सुपौल की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर की खेल में श्री राम इलेवन सहरसा की टीम ने 09 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें मतेश्वर नजर ने 97 रन की आतिशबाजी पारी खेली. साथ ही रवि कुमार और आकाश सिंह ने 19 रन बनाए. वहीं ड्रीम इलेवन सुपौल के गेंदबाज आफताब ने 4 विकेट एवं आनंद ने 2 विकेट चटकाए. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम इलेवन सुपौल की टीम ने महज 13.2 ओवर की खेल में 4 विकेट खोकर 156 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जिसमें विष्णु ने सर्वाधिक 81 रन की विस्फोटक पारी खेली. श्री राम इलेवन सहरसा टीम की गेंदबाज राहत अली ने 2 विकेट प्राप्त किया. जबकि आकाश सिंह और सगीर ने एक – एक विकेट लिए. इसी प्रकार ड्रीम इलेवन सुपौल की टीम ने श्री राम इलेवन सहरसा को 6 विकेट से हराया. वहीं टूर्नामेंट में कमेंट्री की भूमिका में तरुण सिंह राठौड़ और प्रदुम्न कुमार एवं एलबी यादव,स्कोरिंग में आदित्य राज मेहता जबकि अंपायर की भूमिका में मिस्टर और जक्शन रहे. मैच में मौन ऑफ द मैच ड्रीम इलेवन सुपौल के बल्लेबाज विष्णु बने. इस मौके पर व्यवस्थापक मनीष यादव, नंदन राज चौधरी, मनोज साह, निरंजन, सचिन गौड़, भूषण, राहुल राज, विनीत यदुवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें