26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2024: UP vs DC मैच से पहले जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

WPL 2024 के चौथे मुकाबले में यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे. दोनों टीमों के लिए WPL 2024 में अपनी पहली जीत हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहेगा.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. आज महिला प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे. दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से चार विकेट से हार गई, जबकि यूपी वारियर्स को शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दो रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा. आज रात का मैच दोनों टीमों के लिए WPL 2024 में अपनी पहली जीत हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह दोनों फ्रेंचाइजी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद आज किस टीम को मिलेगी. तो चलिए जानते हैं आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास का मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

UP vs DC: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास का मौसम साफ सहेगा. मैटच के दौरान बारिश होने की कपोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है. मैच के समय तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रिकवात वाला खेल देखने को मिलेगा.

ALSO READ: IND vs ENG: इस बड़े रिकॉर्ड से चूके यशस्वी जायसवाल, 29 रन बनाते ही कर देते यह कारनामा

UP vs DC: पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान की सीमाएं छोटी है. जिसके कारण यहां लंबे-लंबे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर कई बड़े स्कोर बनाए गए हैं और उनका आसानी से पीछा भी किया गया है.

WPL 2024: यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, सोफी एक्लेस्टोन, के अंजलि सरवानी, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे

WPL 2024: यूपी वारियर्स टीम

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, पूनम खेमनार, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी, पार्श्ववी चोपड़ा, चमारी अथापथु , लक्ष्मी यादव, डेनिएल व्याट, सोप्पाधंडी यशश्री, गौहर सुल्ताना

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, तितास साधु, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel