19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े जमावड़े की नहीं थी पूर्व सूचना हां, यह हमारी चूक थी : विनीत गोयल

तोड़फोड़ की पूर्व सूचना नहीं होने पर सीपी ने विफलता स्वीकारी

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तोड़फोड़ करने की घटना की पूर्व सूचना या इसका आकलन न कर पाना कोलकाता पुलिस की एक बड़ी चूक थी. शुक्रवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने अपनी विफलता स्वीकार की. उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ करने के लिए इतने बड़े जमावड़े की सूचना या गुप्त जानकारी हमारे पास न होना को अगर आप चूक कहते हैं, तो हां यह हमारी बड़ी चूक थी. पुलिस आयुक्त ने एक वीडियो भी संवाददाताओं के सामने पेश किया, जिसे दिखाकर उन्होंने कहा कि अस्पताल के भीतर जूनियर चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्वक आंदोलन को लेकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहले से अस्पताल के भीतर डीसी (नाॅर्थ) अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को अस्पताल के भीतर एवं बाहर तैनात किया गया था, लेकिन देर रात को अचानक इतनी बड़ी संख्या में भीड़ के अस्पताल के बाहर पहुंचने के बाद भी भीतर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. भीड़ में लोगों की तादात काफी ज्यादा थी, उनकी तुलना में वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती काफी कम थी. इसके बावजूद अस्पताल के मेन गेट के भीतर एवं बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने भीड़ को रोकने की काफी कोशिश की. लालबाजार में दिखाये गये इससे जुड़े वीडियो को दिखाकर सीपी ने कहा कि इस वीडियो में भी यह देखा जा सकता है, कि पुलिसकर्मी भीड़ को भीतर घुसने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल के बाहर एवं भीतर इतनी कम पुलिसकर्मियों की तैनाती क्यों की गयी थी, क्या पुलिस को इसका अनुमान नहीं था कि कुछ दिनों से वहां एक सेंसेटिव इश्यू चल रहा है, इस सवाल पर सीपी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके अलावा सीपी ने कहा कि अब तक कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच की, अब इसकी जांच अदालत के निर्देश पर सीबीआइ कर रही है. कोलकाता पुलिस इस जांच में सीबीआइ की मदद कर रही है. पुलिस की बेस्ट टीम ने इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच की, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया में इसे लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं. उनका यही आवेदन है कि अब सीबीआइ की जांच पर भरोसा रखें. हमसे (कोलकाता पुलिस) से अगर जांच में जाने-अनजाने में कोई चूक हुई है तो सीबीआइ इस चूक को सामने लायेगी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नौ लोगों को सोशल मीडिया के जरिये आम लोगों की जानकारी के बाद गिरफ्तार किया गया है. सीपी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में इतना आश्वस्त करना चाहूंगा कि जांच में किसी भी पार्टी से जुड़े समर्थक क्यों न हों, पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें