24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस आयुक्त ने प्रभात खबर की तारीफ में कही बड़ी बात, कहा- स्वस्थ रहना अति महत्वपूर्ण

सालानपुर थाना क्षेत्र के बनजेमारी कोलियरी अंतर्गत खिलानधौड़ा इलाके में स्थित एक सामुदायिक भवन में प्रभात खबर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन के उपरांत पुलिस आयुक्त श्री चौधरी ने ये बातें कही.

आसनसोल: पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना सबसे अहम है. तन स्वस्थ तो मन स्वस्थ. शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी रहने पर हमेशा मन उसी की चिंता में लगा रहता है. आज के इस भागम भाग भरी जिंदगी में खुद के लिए जहां समय निकालना ही काफी कठिन होता जा रहा है, ऐसे समय में स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है. जिसके लिए अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव करके अनेकों गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.

प्रभात खबर अखबार ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने के लिए जिस प्रकार यह शिविर का आयोजन किया है वह सराहनीय है. सालानपुर थाना क्षेत्र के बनजेमारी कोलियरी अंतर्गत खिलानधौड़ा इलाके में स्थित एक सामुदायिक भवन में प्रभात खबर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन के उपरांत पुलिस आयुक्त श्री चौधरी ने ये बातें कही. उन्होंने फीता काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर इसीएल सालानपुर एरिया के महाप्रबंधक वाइपीके सिंह उपस्थित थे.

इसीएल के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे इलाके के अनेकों हस्तियां

इसीएल सालानपुर एरिया के सहयोग से प्रभात खबर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में सहायक पुलिस आयुक्त (कुल्टी) जावेद हुसैन, इसीएल सालानपुर एरिया के अपर महाप्रबंधक दीपेंदु कुंडू, कार्मिक प्रबंधक श्यामल चक्रवर्ती, बनजेमारी ग्रूप ऑफ माइन्स के एजेंट दिनेश प्रसाद, बनजेमारी कोलियरी के प्रबंधक सूजन महतो, कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक अमिताभ चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद जन स्वास्थ्य विभाग के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, बसुदेवपुर जेमारी ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल धीबर, तृणमूल सालानपुर ब्लॉक के उपाध्यक्ष भोला सिंह

इसीएल वेलफेयर कमेटी के सदस्य सह एटक के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र सिंह, कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) सालानपुर एरिया के अध्यक्ष धनंजय सिंह, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल सालानपुर ब्लॉक के अध्यक्ष मनु सिद्दकी, बनजेमारी प्रायमरी स्कूल के प्रधानाचार्य हीरा राम, शिक्षक रंजीत यादव, विनोद कुमार, आदर्श विद्यालय बनजेमारी के प्रधानाचार्य लक्ष्मी चंद प्रसाद, शिक्षक बाबूलाल, रामशरण यादव, कुलप्रकाश वर्मा,

डाबर हिंदी एंड बंगाली प्रायमरी स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र सिंह, लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322सी के पूर्व जिला सचिव तेजेन्द्र सिंह, लायन्स क्लब रूपनारायणपुर की सचिव नीलांजना सेनगुप्ता, ज्ञान मंजरी चैरिटेबल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव शेख वाशिम, कोषाध्यक्ष दिनेश मंडल, सदस्य सचिन नाग, भुइयां समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां व उनकी पूरी टीम, जेके कॉलेज पुरुलिया में हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. ललिता महतो, सालानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित हाती, रूपनारायणपुर फांडी की प्रभारी नसरीन सुल्ताना, कल्यानेश्वरी फांडी के प्रभारी उज्ज्वल साहा आदि उपस्थित थे.

सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उमड़ी भीड़, 415 लोगों की हुई जांच

स्वास्थ्य जांच शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुल 415 महिला, पुरुष और बच्चों की जांच इस शिविर के हुआ और सभी को निशुल्क दवाइयां भी वितरण किया गया. इसीएल सालानपुर एरिया की क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शम्पा चटर्जी, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष परमार, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ पेखम घोष, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषिका आनंद, वरिष्ठचिकित्सा अधिकारी डॉ. आकृति सुमन ने सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरी दवाईयां दी, जो शिविर में ही निशुल्क दिया गया. कुछ लोगों के एक्सरे की जरूरत थी जिसे इसीएल प्रबंधन की ओर से अपने अस्पताल के निशुल्क करवाने का प्रबंधन ने आश्वासन दिया. शिविर में जांच करवाने के लिए आये सभी को भोजन का पैकेट दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें