10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर लगाया आरोप, कहा- राजभवन के साथ सहयोग नहीं कर रही है

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजभवन के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

अजय कुमार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजभवन के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. सोमवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट किया है. इसमें सुश्री बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री को तत्काल राजभवन के साथ लॉक डाउन को समाप्त कर तालमेल बनाकर काम करना शुरू कर देना चाहिए.

अपने ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा, “मैं ममता बनर्जी से राजभवन के साथ लॉक डाउन को समाप्त करने का आग्रह करता हूं. राज्य के हित में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को जो चेतावनियां दी है उस पर सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. अधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए और सामाजिक तथा मजहबी कार्यक्रमों को इजाजत दिए जाने को लेकर जवाब तलब करने की जरूरत है.”

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कई बार आरोप लगाते रहे हैं कि राज्य सरकार हालात के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराती है. एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि राज्य के जिन अधिकारियों ने लॉकडाउन के बावजूद इसके प्रावधानों में छूट दी उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. अब एक बार फिर उन्होंने इसी तरह की बात कही है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel