28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WB Budget: ममता सरकार ने बजट ग्रामीण और युवा वर्ग को किया समर्पित, 1 लाख रोजगार की भी किया वादा

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य का बजट पेश कर दिया है. इस बजट के ऊपर बयान देते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह युवाओं और ग्रामीणों को समर्पित है.

कोलकाता. वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.39 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछले वर्ष 3.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सात करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया गया है. राज्य में पंचायत चुनाव से पहले बजट में ग्रामीण विकास, युवा वर्ग, महिलाओं और समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. सरकारी कर्मचारियों, नगर निकाय कर्मियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गयी है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी बजट का हिस्सा नहीं थी. वित्त मंत्री ने बजट पढ़ने के दौरान इसकी घोषणा की.

ग्रामीणों और युवाओं को सरकार ने दिया सौगात

बजट में चाय बागानों पर कृषि आयकर को दो साल के लिए माफ करने और युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का प्रस्ताव रखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी. भट्टाचार्य ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि मैं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में 3.39 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव करती हूं.

गांवों में बनाई जाएंगी 11,500 किलोमीटर सड़कें

उन्होंने कहा कि दो लाख युवा उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये का कर्ज देने के लिए 350 करोड़ रुपये का कोष बनाया जायेगा. संकटग्रस्त चाय के बागानों और पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा : चाय के बागानों पर 2023-24 और 2024-25 के लिए कृषि आयकर माफ कर दिया जायेगा. साथ ही, 3,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 11,500 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेंगीं. इसके अलावा बजट में किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति पर शुल्क पूरी तरह माफ करने का प्रस्ताव है. मंत्री ने शिक्षकों और पेंशनभोगियों समेत राज्य के सरकारी कर्मियों के लिए अतिरिक्त तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की भी घोषणा की है.

1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 के दौरान 8.41 फीसदी की दर से आर्थिक वृद्धि का रखा लक्ष्य

लक्ष्मी भंडार की लाभार्थी 60 की उम्र होने पर स्वत: वृद्धावस्था पेंशन स्कीम में हो जायेंगी शामिल

लक्ष्मी भंडार योजना से 1.88 करोड़ महिलाएं हुई हैं लाभान्वित

3.71 लाख दुआरे शिविर से राज्य के नौ करोड़ लोगों को हुआ है लाभ

जीएसटी रिटर्न प्रक्रिया में 95 प्रतिशत की हुई है प्रगति

जीएसटी वसूली में दर्ज की गयी 24.46 प्रतिशत की वृद्धि

स्वयं सहायता समूहों को 13660 करोड़ रुपये का आवंटन

देउचा पचामी योजना में 35 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

मत्स्यजीवी बंधु की शुरुआत, मछुआरों की आकस्मिक मृत्यु पर दो लाख रुपये का मुआवजा

युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का मिलेगा लोन

रास्ताश्री योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 3000 करोड़ रुपये

बजट किसानों और युवाओं को समर्पित

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बजट किसानों और युवाओं को समर्पित है. रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया है. युवाओं के लिए भविष्यत क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से नये उद्यमी तैयार होंगे. दो लाख युवाओं को पांच-पांच लाख का ऋण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें