खड़गपुर. पिंगला थाना अंतर्गत मागुलबाड़ इलाके में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया, जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दो दिनों से बारिश होने के कारण मिट्टी गीली थी और एक की गति अत्यधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया. ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद पेड़ को टक्कर मारी, जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है