10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों बाद सड़क पर होगा आंदोलन

टोटो के मुद्दे पर छह दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस, आइएनटीटीयूसी नेता ने कहा

आसनसोल. एक माह के अंदर वैध सारी कंपनियों के टोटो का रजिस्ट्रेशन, चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस और रूट निर्धारण करने के निर्णय पर छह दिनों बाद भी कोई पहल नहीं होने से टोटो चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. यह समस्या अभी जस की तस है. ऐसे में बाजार में प्रतिदिन नये टोटो आने का सिलसिला पहले से ज्यादा बढ़ गया है. आसनसोल सबडिवीजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव सह आइएनटीटीयूसी आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक एक के अध्यक्ष राजू आहलूवालिया ने कहा कि 30 जुलाई को पश्चिम बर्दवान जिला के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ), ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष सह उपमेयर अभिजीत घटक की बैठक हुई थी. जिसमें यह निर्णय हुआ था कि एक माह के अंदर परिवहन विभाग की ओर से वैध सारे 69 कंपनियों के टोटो का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. चालकों का लाइसेंस बनाया जायेगा और रूट निर्धारित कर दिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस बनाने और रूट के लिए कितना पैसा लगेगा, इसे लेकर नोटिस बोर्ड पर एक विज्ञप्ति जारी करने की बात कही गयी थी. पुलिस से अनुरोध किया गया था कि संभावित कार्रवाई को थोड़ा धीमा कर दिया जाये. एक माह के अंदर सभी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस हो जायेगा. छह अगस्त बीत जाने के बाद भी परिवहन विभाग के कार्यालय में कोई नोटिस नहीं लगाया गया. प्रतिदिन टोटो चालक वहां जाकर लौट जा रहे हैं. इस सप्ताह के अंदर यदि कार्य शुरू नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू होगा. आरटीओ से इस विषय में संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. गौरतलब है कि शिल्पांचल में करीब 10 हजार से अधिक टोटो विभिन्न सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश अवैध रूप से चल रहे हैं. टोटो का रजिस्ट्रेशन नहीं है, रुट नहीं है और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. इसपर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने को लेकर जुलाई माह में शहर के विभिन्न इलाकों में माइकिंग किये जाने के बाद टोटो चालकों में हड़कंप मच गया था. टोटो चालक जगह-जगह आंदोलन करने लगे. इस मुद्दे को लेकर आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष ने सभी टोटो चालकों को लेकर बैठक की और आश्वासन दिया कि स्थिति सामान्य रहेगी. 30 जुलाई को उन्होंने आरटीओ और ट्रैफिक विभाग के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सारे टोटो का रजिस्ट्रेशन, रूट और ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया कराने का कार्य परिवहन विभाग की ओर से पूरा कर दिया जायेगा. लेकिन इस दिशा में सात दिन बाद भी कोई पहल नहीं हुई है. युद्ध स्तर पर भी परिवहन विभाग कार्य करे तो भी बचे हुए 21 दिनों में यह पूरा नहीं हो पायेगा. फिलहाल समस्या यहां फंस गयी है कि यह कार्य होगा या नहीं होगा.

दुर्गापूजा में बढ़ जायेगी आम जनता की परेशानी, चारों ओर दिखेगा जाम ही जाम

आइएनटीटीयूसी नेता श्री आहलूवालिया ने कहा कि टोटो वालों को यदि रूट नहीं मिला तो आसनसोल शहर में दुर्गापूजा के दौरान हर तरफ सिर्फ जाम ही जाम नजर आयेगा. बाजार में लोगों की भीड़ जुटेगी, जिससे स्थिति चरम पर होगी. पुराने टोटो को लेकर कोई निर्णय नहीं हो रहा है और धड़ल्ले से नये टोटो बाजार में आ रहे हैं. इससे स्थिति और विस्फोटक हो रही है. टोटो का ना कोई रूट है और न कोई स्टैंड. यह शहर के लिए काफी चिंताजनक है.

सरकारी नियमों के आधार पर होगी कार्रवाई : डीसीपी

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त पीवीजी सतीश ने कहा कि कागजात सही नहीं रहने पर पुलिस, कानून के दायरे में अपनी कार्रवाई करेगी. बिना कागजात वाले वाहन यदि दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो किसी प्रकार का कोई मुआवजा किसी को नहीं मिलेगा. सरकार के नियम के दायरे में ही रहकर इन वाहनों को सड़क पर चलना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel