कोलकाता. इन दिनों पूरे राज्यभर के विभिन्न बाजारों में सब्जियों की कीमतों में हो रही बेतहासा वृद्धि को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंगलवार को कड़ी नाराजगी जाहिर करने की घटना के बाद ही स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न सब्जी मार्केटों में छापेमारी की. बुधवार सुबह वीआइपी बाजार में टास्क फोर्स की टीम पहुंची. इस दौरान विभिन्न दुकानदारों से विभिन्न सब्जियों को कितने दाम पर बेच रहे हैं, इस बारे में सवाल पूछा. सब्जियों की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो रही है, वे किन-किन मार्केटों के थोक बिक्रेताओं से सब्जियां खरीद रहे हैं, उनका नाम भी जाना. इसके साथ इसकी हिदायत भी दी कि अगर किसी भी ग्राहक से खरीदारी से कहीं बहुत ज्यादा कीमतों पर सब्जियां बेचने की शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई होगी. टास्क फोर्स टीम मानिकतला, इंटाली मार्केट के अलावा सियालदह कोले मार्केट में भी जाकर खुदरा एवं थोक बिक्रेताओं से विभिन्न सब्जियों की खरीदारी की कीमत एवं इसे बेचने की कीमतों के बारे में जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने कहा कि वह यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अत्यधिक कीमतें कहां से बढ़ाई जा रही हैं. उस गिरोह तक वह पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. आगामी कुछ दिनों तक विभिन्न मार्केटों में उनका औचक अभियान जारी रहेगा, इसकी जानकारी उन्होंने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है