13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठिठुरन भरी ठंड में कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां को सड़क किनारे छोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बैरकपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को सर्द रात में सड़क किनारे छोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बैरकपुर. एक कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां को ठिठुरन भरी ठंड की रात में सड़क किनारे छोड़ दिया और फरार हो गया. घटना भाटपाड़ा के राठताल इलाके की है. गुरुवार रात इलाके में वृद्धा को सड़क किनारे देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने वृद्धा से नाम पता पूछा, तो उन्होंने अपना नाम उमारानी प्रमाणिक बताया और कहा कि वह चुंचडा के घाटकपाड़ा की रहने वाली हैं. इतना कहने के बाद उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

दो बेटों में कोई नहीं पूछता

उन्होंने कहा कि उनके दोनों बेटों के परिवार में काफी उथल-पुथल मची हुई है. दोनों में सो कोई भी उन्हें नहीं पूछता है. उन्होंने बताया कि नींद की गोली खिलाकर मां को बेहोश कर उन्हें गंगा पार छोड़ कर चले गये. इसी बीच लोगों ने भाटपाड़ा थाने को घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही भाटपाड़ा थाने की पुलिस और वार्ड सात के पार्षद देब प्रसाद सरकार मौके पर पहुंचे और वृद्धा को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस उनके परिजनों से संपर्क कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. आपको बता दें कि यह पूरी घटना भाटपाड़ा के राठताल इलाके की है. पुलिस महिला के परिवार से संपर्क करने में जुटी हुई है.

बैरकपुर स्टेशन के पास लगी आग

वहीं बैरकपुर के एक अन्य मामले में उत्तर 24 परगना के बैरकपुर रेलवे स्टेशन के 14 नंबर रेल गेट के निकट एक परित्यक्त स्थान में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस व दमकलकर्मी एक इंजन के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. यह घटना शुक्रवार को दोपहर में हुई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel