9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौड़बंग विश्वविद्यालय: सीएम ने लगायी थी फटकार, गाज गिरने की थी संभावना, परीक्षा नियंत्रक ने दिया इस्तीफा

मालदा: गौड़बंग विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए परीक्षा नियंत्रक सनातन दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तीन लाइन का अपना इस्तीफा गौड़बंग विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गोपाल चन्द्र मिश्र को भेज दिया है. उनके इस्तीफे को लेकर वाइस चांसलर गोपाल चन्द्र मिश्र ने कहा […]

मालदा: गौड़बंग विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए परीक्षा नियंत्रक सनातन दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तीन लाइन का अपना इस्तीफा गौड़बंग विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गोपाल चन्द्र मिश्र को भेज दिया है. उनके इस्तीफे को लेकर वाइस चांसलर गोपाल चन्द्र मिश्र ने कहा है कि सनातन दास के साथ उनकी फोन पर बातचीत हुई है. उन्होंने इस्तीफे की बात कही है. वह अपने शारीरिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं.

हालांकि उनका लिखित इस्तीफा अब तक नहीं मिला है. अगले परीक्षा नियंत्रक के संबंध में श्री मिश्र ने कहा कि एक बार श्री दास का इस्तीफा मंजूर हो जाने के बाद नये परीक्षा नियंत्रक को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. विश्वविद्यालय के काउंसिल सदस्यों के साथ बैठक के बाद नये परीक्षा नियंत्रक की घोषणा कर दी जायेगी.


यहां उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को गौड़बंग विश्वविद्यालय के अधीन मालदा कॉलेज में परीक्षा के दौरान काफी अव्यवस्था देखी गई थी. एक-एक बेंच पर पांच-पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. यहां तक कि साइकिल स्टैंड एवं बरामदे को भी परीक्षा कक्ष बना दिया गया था. विद्यार्थी यहां जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे.

इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कड़ी नाराजगी जतायी थी. वह चार मई को प्रशासनिक बैठक के लिए जब मालदा आयी थी तो उन्होंने बैठक के दौरान ही गौड़बंग विश्वविद्यालय के काम-काज को लेकर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने कहा था कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. मालदा में इस तरह से परीक्षा होने से सरकार की छवि खराब हुई है. विश्वविद्यालय एवं मालदा कॉलेज ने भी इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग को अलग से रिपोर्ट भेजी गई थी.

जिला अधिकारी ने भी एक रिपोर्ट राज्य सचिवालय नवान्न भेजी. इन रिपोर्टों को देखकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी काफी नाराज थे. उन्होंने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. इस बीच, मंगलवार रात को परीक्षा नियंत्रक सनातन दास ने इस्तीफा दे दिया. अब सवाल यह है कि श्री दास ने क्या सरकार के कड़े रूख को देखकर ही इस्तीफा दिया है. इस बारे में वाइस चांसलर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह शारीरिक वजहों से इस्तीफा दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें