सिलीगुड़ी. पुरानी समस्याओं को लेकर डेंटल कॉलेज व अस्पताल के छात्रों ने फिर से एक ज्ञापन सौंपा है. लेकिन इस बार ज्ञापन राज्य डेंटल हेल्थ सर्विस (डीएचएस) को सौंपा गया है. सफाई, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डेंटल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन को इससे पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है. विद्यार्थियों का आरोप है कि बार-बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी प्रबंधन ने समाधान के लिये कोई कदम नहीं उठाया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को डेंटल हेल्थ सर्विस के चेयरमैन विमलेंदु साहा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थित डेंटल कॉलेज व अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे. इसी दौरान उनको डेंटल कॉलेज स्टूडेंट यूनियन की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिये विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि पिछले काफी समय से इस कॉलेज के हॉस्टल की स्थिति काफी खराब है. शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है. यहां पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं है. पानी टंकी की नियमित सफाई नहीं की जाती. टंकी के अंदर ही कचरे का अंबार लग गया है. हॉस्टल बिल्डिंग भी जर्जर है. यहां सुरक्षा कर्मी की भारी कमी है.
स्टूडेंट यूनियन के सोशल एंड वेलफेयर सचिव निलांजन कुंडू ने बताया कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है. जिसकी वजह से गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हॉस्टल में सुरक्षा कर्मी बढ़ाने की सख्त जरूरत है. इसके अतिरिक्त बिल्डिंग की मरम्मत के साथ पेयजल की व्यवस्था व पानीटंकी की नियमित सफाई आवश्यक है. इस सभी समस्याओं से कई बार कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया गया है,लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. कॉलेज प्रबंधन ने इस समस्या के समाधान की कोई कोशिश नहीं की है.