महिला और पुरुष को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. बाद में खबर पाकर इंगलिशबाजार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद लोगों ने महिला और पुरुष को पुलिस के हाथों सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सिलीगुड़ी का रहनेवाला काशीनाथ दत्त नामक एक व्यक्ति ने इलाके में एक बहुमंजिला भवन में मकान किराये पर लिया था. उसकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग सिलीगुड़ी में रहते हैं.
लेकिन उस व्यक्ति का कई महिलाओं के साथ उठना-बैठना चलता था. इसे लेकर इलाके के लोगों को संदेह हुआ. शनिवार को लोगों ने उस व्यक्ति को अपने कमरे में एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. पुलिस महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.