सिलीगुड़ी. सीमा पर अपराध नियंत्रण के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) विशेष छापामारी दल बनायेगी. इसके साथ ही पुलिस तथा कस्टम के साथ मिलकर काम किया जायेगा. यह बातें एसएसबी 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने कही. वह यहां रानीडांगा में अपने कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
श्री राणा ने कहा कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ ही अपराधियों और तस्करों पर नियंत्रण लगाने के लिए भी कृतसंकल्प है. उसके लिए जहां एक ओर स्थानीय पुलिस, वहीं दूसरी ओर आमलोगों का सहयोग भी जरूरी है.एसएसबी आमलोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दे रही है.आमलोग एसएसबी की काफी मदद कर सकते हैं .किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करना बेहद जरूरी है. स्थानीय लोगों से अच्छा संपर्क हो तो वही अपराध और अपराधियों की जानकारी दे सकते हैं.
आमलोगों के साथ बेहतर संपर्क बनाने के लिए एसएसबी विभिन्न प्रकार के समाजसेवा का भी काम कर रही है. श्री राणा ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान गाय,सुपारी,दामी प्रतिमा,मादक पदार्थ,सोना आदि पकड़े गए हैं. एसएसबी किसी भी कीमत पर तस्करी बरदाश्त नहीं करेगी.
इसको रोकने के लिए हर कदम उठाए जायेंगे. अधिकार क्षेत्र तथा पुलिस के साथ बीच-बीच में विवाद के संबंध में श्री राणा ने कहा कि यह सही है कि अपराध नियंत्रण का अधिकारी एसएसबी के पास सीमा के 15 किलोमीटर के अंदर ही है. लेकिन जरूरत पड़ने पर इस क्षेत्र से बाहर भी अभियान चलाया जा सकता है. इसके लिए स्थानीय पुलिस को सूचना देना जरूरी है और एसएसबी ऐसा करती भी है. उन्होंने यह भी कहा कि आमतौर पर एसएसबी को पुलिस का सहयोग मिलता है. कभी-कभी ही इस प्रकार की परेशानी होती है.