23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से मवेशी चरा रहे किसान की मौत

मालदा. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के एक पंप से करंट लग जाने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना इंगलिशबाजार थाने के महदीपुर गांव की है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा बिजली चोरों की वजह से हुआ है. बिजली चोरी करके कुछ लोग सेलो पंप चलाते हैं और तालाब में […]

मालदा. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली के एक पंप से करंट लग जाने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना इंगलिशबाजार थाने के महदीपुर गांव की है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा बिजली चोरों की वजह से हुआ है. बिजली चोरी करके कुछ लोग सेलो पंप चलाते हैं और तालाब में पानी भरते हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत किसान का नाम संजीत राय (40) है. उसका घर खासीमारी गांव में है. बुधवार की सुबह वह महदीपुर इलाके में मवेशी चरा रहा था. उसी दौरान कंटिया लगाकर चलाये जा रहे एक पंप के गिरे हुए तार पर उसका पैर पड़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि महदीपुर इलाके में सौ से अधिक छोटे-बड़े तालाब है. इन तालबों को भरने के लिए बिजली चोरी करके पंप चलाया जाता है.

जिन पंपों से खेतों की सिंचाई के लिए पानी दिये जाने की बात थी, उनका इस्तेमाल दूसरे काम में हो रहा है. इसमें स्थानीय जमीन माफिया का हाथ है. मृत किसान के भाई विमल राय ने कहा कि गरमी में तालाब सूखने लगते हैं. जमीन माफिया मछली के धंधे के लिए बिजली चोरी करके तालाबों में पानी भरता है. खेतों में बिजली के खुले तार पड़े रहते हैं. खेती करने के लिए जाने पर जान को जोखिम बना रहता है. बिजली चोरी का विरोधी करने पर जमीन माफिया धमकी देता है. माफिया के चलते ही मेरे बड़े भाई की जान गयी. बिजली वितरण कंपनी के दक्षिण मालदा डिवीजनल मैनेजर मोहम्मद नासिरुद्दीन ने कहा कि यह घटना बहुत दुखदायी है. लेकिन महदीपुर में बिजली चोरी कर पंप चलाये जाने की शिकायत उनके पास कभी नहीं आयी. लोगों को इस बारे में सचेत होना होगा और खबर देना होगा. आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें