हम दोनों ही जानते थे कि यह रिश्ता कितना विशेष है. बोरिया मजूमदार की पुस्तक ‘ए हिस्ट्री ऑफ इंडियन स्पोर्ट थ्रू 100 आर्टेफैक्ट्स’ के लोकार्पण के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में भूपति ने यह कहा.
उल्लेखनीय है कि पुस्तक के विमोचन के मौके पर पुल्लेला गोपीचंद, संजीव गोयनका, हर्षवर्द्धन नेवटिया, फैनाटिक स्पोर्ट्स म्यूजियम की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले राघव गुप्ता, पैरालंपिक्स में पदक विजेता दीपा मलिक व अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे. किताब में खेल से जुड़ी 100 दुर्लभ सामग्रियों के जरिये भारतीय खेल के इतिहास पर चर्चा की गयी है.