Advertisement
बागडोगरा से बेंगलुरु के लिए विमान 18 मई से
सिलीगुड़ी : चेन्नई से जुड़ने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट एक और प्रमुख दक्षिण भारतीय शहर बेंगलुरु से सीधे जुड़ गया है. बागडोगरा व बेंगलुरू के बीच विमान सेवा की शुरुआत इस महीने की 18 तारीख से होगी. पहले सिर्फ कोलकाता व दिल्ली के लिए यहां से उड़ान थी. उसके बाद चेन्नई के लिए विमान सेवा […]
सिलीगुड़ी : चेन्नई से जुड़ने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट एक और प्रमुख दक्षिण भारतीय शहर बेंगलुरु से सीधे जुड़ गया है. बागडोगरा व बेंगलुरू के बीच विमान सेवा की शुरुआत इस महीने की 18 तारीख से होगी. पहले सिर्फ कोलकाता व दिल्ली के लिए यहां से उड़ान थी. उसके बाद चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरू हुई. बागडोगरा एयरपोर्ट मुंबई से भी जुड़ा हुआ है.
इस तरह से पांच महानगरों के लिए यहां से सीधी उड़ान सेवा है. बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया है कि स्पाइसजेट विमानन कंपनी 18 मई से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है. बागडोगरा एयरपोर्ट से 10.40 बजे विमान उड़ेगा और 13.40 बजे बेंगलुरू पहुंचेगा. वहां से 14.10 मिनट पर उड़ान भरकर वापस 17.10 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेगा.इस तरह से बागडोगरा व बेंगलुरु के बीच की दूरी मात्र तीन घंटे में पूरी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement