Advertisement
17 को पहाड़ पर खिलेगा जोड़ा फूल:अभिषेक बनर्जी
चुनाव. चारों नगरपालिकाओं में बोर्ड गठन का किया दावा दार्जिलिंग : भाजपा के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीना 56 इंच का बताते हैं, तो दूसरी तरफ मोरचा नेता बिमल गुरूंग की जीभ 56 इंच की है. ये लोग झूठ बोलने में माहिर हैं. यह बात तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने […]
चुनाव. चारों नगरपालिकाओं में बोर्ड गठन का किया दावा
दार्जिलिंग : भाजपा के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीना 56 इंच का बताते हैं, तो दूसरी तरफ मोरचा नेता बिमल गुरूंग की जीभ 56 इंच की है. ये लोग झूठ बोलने में माहिर हैं.
यह बात तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कही. शुक्रवार को दार्जिलिंग के मोटर स्टैंड में जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभा की. इसमें श्री बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे. उनके अलावा राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव, मंत्री इन्द्रनील सेन, जिला हिल तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया, उपाध्यक्ष अप्पा राजेन, कार्यकारी अध्यक्ष एनवी खवास, महासचिव निर्मल सेन, हिल तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शारदा राई सुब्बा आदि उपस्थित थे.
अपने संबोधन में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि राज्य की कुल सात नगरपालिकाओं में चुनाव होने जा रहे हैं. लेकिन मैंने प्रचार की शुरुआत पहाड़ की चार नगरपालिकाओं से की है, क्योंकि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र मेरे दिल में रहता है. उन्होंने कहा कि आगामी 17 मई को मतगणना के दिन हर तरफ जोड़ा फूल खिलेगा. हर जगह तृणमूल ही बोर्ड का गठन करेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ से लगाव के कारण अक्सर ही दार्जिलिंग क्षेत्र का दौरा करती हैं. जब भी वह आती हैं, पहाड़ की जनता को कुछ न कुछ देकर जाती हैं. जनता ममता दीदी के विकास कार्यों को ध्यान में रखकर तृणमूल को वोट देगी.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की नगरपालिकाओं के विकास के लिए राज्य सरकार ने काफी धन दिया है. लेकिन मोरचा के बोर्ड ने विकास नहीं होने दिया. इसकी वजह से ही पहाड़ के लोगों को सड़क से लेकर पेयजल की समस्या भुगतनी पड़ रही है. श्री बनर्जी ने कहा मुझे मालूम है कि मोरचा के लोग मेरी बातों को झूठा बतायेंगे, लेकिन अगर मोरचा के लोगों में दम है तो वे मेरे बातों की जांच करा लें. मेरी बात झूठ पाये जाने पर मेरे खिलाफ मामला दर्ज करायें.
श्री बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग तीन ‘टी’ यानि टी, टिम्बर और टूरिज्म के लिए जाना जाता है. आगामी 17 मई के बाद इसमें एक और ‘टी’ जुड़ेगा, जिसका मतलब होगा तृणमूल. उन्होंने किशोर कुमार का एक गीत कभी अलविदा न कहना, गाकर कहा कि चुनाव परिणाम के बाद पहाड़ में बिमल गुरूंग और रोशन गिरी को इसी गाने की जरूरत पड़ेगी.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कुछ दिन पहले ही सिलीगुड़ी आये थे. लेकिन उन्होंने दो-तीन घंटे का सफर कर दार्जिलिंग आने की जहमत नहीं उठायी. इससे साफ है कि भाजपा की नीयत में खोट है और उसने धोखा देकर पहाड़ के लोगों का वोट ठगा है. पहाड़ की जनता ने दार्जिलिंग से भाजपा के सांसद को जिताया, लेकिन भाजपा के लोग पहाड़ की आवाज संसद में उठाने की जगह दिल्ली में मौज कर रहे हैं.
मोरचा नेता बिमल गुरूंग और रोशन गिरी भी बार-बार दिल्ली का चक्कर काटते हैं. ये लोग जितना समय दिल्ली में देते हैं अगर उतना समय पहाड़ के विकास में लगाया होता, तो दार्जिलिंग नगरपालिका की यह दशा नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement