12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के चार लोगों की रहस्यमय मौत

फंदे से लटकते मिले शव परिवार में आर्थिक परेशानी की बात सामने आयी हुगली के चंडीतल्ला की घटना मृतकों में पति, पत्नी, बेटा व बेटी शामिल हुगली : चंडीतल्ला थाना क्षेत्र के जनाई माली पाड़ा में गुरुवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय मौत हो गयी. मृतकों में रॉबिन पंडित (43), उनकी […]

फंदे से लटकते मिले शव परिवार में आर्थिक परेशानी की बात सामने आयी
हुगली के चंडीतल्ला की घटना
मृतकों में पति, पत्नी, बेटा व बेटी शामिल
हुगली : चंडीतल्ला थाना क्षेत्र के जनाई माली पाड़ा में गुरुवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय मौत हो गयी. मृतकों में रॉबिन पंडित (43), उनकी पत्नी कल्पना पंडित (37), बेटी सुष्मिता पंडित (21) व बेटा सुशोभन पंडित (19) शामिल हैं. इनके शव घर के एक ही कमरे में फंदे से लटकते पाये गये. काफी देर तक किसी के घर से बाहर नहीं निकलने पर लोगों को शक हुआ. उन्होंने खिड़की से फंदे को देखा, तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पड़ोसियों का कहना है कि मृतक रॉबिन पंडित ने महाजन से कृषि कार्य के लिये कुछ रकम उधार ली थी. कथित तौर पर वह समयानुसार भुगतान करने में असमर्थ हो गया था.
महाजन की ओर से लगातार दबाव पड़ने के कारण उसने अपने पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली, लेकिन उसके बेटे सुशोभन के शव को फंदे से उतारने पर एक दूसरा रहस्य उजागर हुआ. उसके बांये हाथ की हथेली पर कलम से मौत के लिये उसी के परिवार के एक सदस्य रंजीत पंडित का नाम लिखा था. पुलिस ने रंजीत को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिये श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भेज दिया है. रॉबिन के बड़ा भाई बबलू का कहना कि बुधवार की रात अपने ही एक रिश्तेदार के घर पूरे परिवार का निमंत्रण था, लेकिन परिवार का एक भी सदस्य नहीं पहुंचा. भतीजा देवकुमार का कहना है कि आर्थिक परेशानी थी पर ऐसी परेशानी नही थी कि सभी एक साथ आत्महत्या करें . पड़ोसियों का कहना है कि बुधवार को घर से एक बार रॉबिन निकला था. पर ये लोग ऐसा करेंगे किसी ने कल्पना नहीं की थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें