10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों नगरपालिकाओं में होगी मोरचा की जीत : गुरूंग

दार्जिलिंग : गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने पहाड़ के चारों नगरपालिकाओं के चुनाव में मोरचा की जीत निश्चित होने का दावा किया है. सिंगमारी स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री गुरूंग ने कहा कि कालिम्पोंग के 23 वार्डों में मोरचा की जीत 99 प्रतिशत तय है. इसी तरह दार्जिलिंग, कर्सियांग, मिरिक […]

दार्जिलिंग : गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने पहाड़ के चारों नगरपालिकाओं के चुनाव में मोरचा की जीत निश्चित होने का दावा किया है. सिंगमारी स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री गुरूंग ने कहा कि कालिम्पोंग के 23 वार्डों में मोरचा की जीत 99 प्रतिशत तय है. इसी तरह दार्जिलिंग, कर्सियांग, मिरिक में भी मोरचा की स्थिति काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई को मिरिक में मोरचा की विराट जनसभा है, जिसमें वह खुद उपस्थित रहेंगे. श्री गुरूंग ने कहा कि पहाड़ की चारों नगरपालिकाओं के प्रत्येक वार्ड में वह खुद घूमकर जनता से मोरचा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं.
पहाड की चार नगरपालिकाओं में तृणमूल उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने राज्य के वरिष्ठ मंत्री और तृणमूल नेता आ रहे हैं. इन सबको श्री गुरूंग ने टूरिस्ट बताया. उन्होंने कहा कि पहाड में जितना भी विकास कार्य हुआ है, वह सब जीटीए ने किया है. चाहे वह ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए पार्किंग सेंटरों का निर्माण हो या फिर मॉडल स्कूल, सार्वजनिक भवन, रोड आदि. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री जब भी पहाड़ आते हैं गोरखा समुदाय को तोड़ने का काम करते हैं. श्री गुरूंग ने कहा कि मोरचा की स्पष्ट मांग है गोरखालैंड. 2007 से इसी मांग को लेकर गोजमुमो का आंदोलन चल रहा है.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 से मोरचा से जुड़े कृष्ण बर्मे सार्की ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था. अब सार्की ने मोरचा के उम्मीदवार रामजन गोले को समर्थन का एलान कर दिया है. इससे वार्ड 17 में श्री गोले की जीत तय हो गयी है. पत्रकारों को संबोधित करने से पहले श्री गुरूग ने कृष्ण बर्मे सार्की, रामजन गोले, क्षेत्रीय सभासद तरंग पंडित आदि के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें