मदन भट्टाचार्य ने संस्कार के लिए दिये पैसे
सिलीगुड़ी : सप्ताह भर पहले सिलीगुड़ी से सटे नौकाघाट के महानंदा नदी में डूबे दो बच्चों के गरीब परिवार के सहयोग के लिए एकबार फिर तृणमूल कांग्रेस (तृकां) नेता सह समाजसेवी मदन भट्टाचार्य आगे आये हैं. मदन भट्टाचार्य बुधवार को सिलीगुड़ी के 32 नंबर वार्ड के ज्योतिर्मय कॉलोनी स्थित मृत दोनों बच्चे अभिषेक ठाकुर व रोहित सिकदार के घर पहुंचे. दोनों के क्रिया कर्म के लिए अभिषेक के पिता सहदेव ठाकुर और रोहित के पिता संतोष सिकदार को अलग-अलग पांच हजार रूपये नगद राशि दी. दोनों बच्चों की आकस्मिक मौत पर अफसोस जताते हुए श्री भट्टाचार्य ने पूरे परिवार को इस संकट के घड़ी में शक्ति देने की कामना की.
साथ ही अभिषेक की बहन खुशी ठाकुर जो आठवीं की छात्रा है और रोहित की बहन खुशी सिकदार जो सातवीं की छात्रा है की पढ़ाइ की पूरी जिम्मेदारी ली है. दोनों के परिवार को उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके रहते दोनों की पढ़ाइ में कभी भी रूकावट नहीं आयेगी. दोनों के सपनों को वह खुद साकार करायेंगे. साथ ही दोनों परिवार के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने का भी उन्होंने वादा किया. इतना ही नहीं श्री भट्टाचार्य ने रोहित के दिव्यांग पिता संतोष को जल्द एक ट्राइ साइकिल देने की भी बात कही.
