Advertisement
भाजपा झूठ बोलनेवाली पार्टी : ममता
चाय बागानों का नहीं हुआ अधिग्रहण बंगाल को केंद्र से कोई सहायता नहीं मिलती कालचिनी में प्रशासनिक बैठक संपन्न जलपाईगुड़ी : भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है. यह पार्टी किसी का भला नहीं चाहती,बस झूठे वादे कर आमलोगों को ठगती है. भाजपा किसी का भला करना नहीं जानती बस हिंसक राजनीति में भरोसा करती है. […]
चाय बागानों का नहीं हुआ अधिग्रहण
बंगाल को केंद्र से कोई सहायता नहीं मिलती
कालचिनी में प्रशासनिक बैठक संपन्न
जलपाईगुड़ी : भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है. यह पार्टी किसी का भला नहीं चाहती,बस झूठे वादे कर आमलोगों को ठगती है. भाजपा किसी का भला करना नहीं जानती बस हिंसक राजनीति में भरोसा करती है. उत्तर बंगाल दौरे तीसरे दिन भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर कुछ इसी अंदाज में हमला बोला. वह कालचिनी में प्रशासनिक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी.
एक ओर कोलकाता में जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ममता पर निशाना साध रहे थे,वहीं कालचिनी में ममता भी भाजपा पर बरस रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता काम नहीं बस हवा-हवाई बातें करते हैं. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के तमाम नेता उत्तर बंगाल के चाय बागानों के केंद्र सरकार द्वारा अधिग्रहण की बात कर रहे थे,कहां है अधिग्रहण. केंद्र ने किस चाय बागान को लिया,जरा सबको बता दें. दरअसल भाजपा झूठ बोलने और विद्वेष फैलाने के अलावा और कुछ नहीं जानती.
उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के चाय बागानों के लिए जो भी हुआ है उनकी सरकार ने किया है. राज्य सरकार ने बंद चाय बागानों को खुलवाया है. चाय श्रमिकों के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है.सिर्फ जोर-जोर से झूठ बोलने से नहीं होगा. यह बंगाल है और यहां की जनता सब जानती है. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को धन नहीं देने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है,वहां केंद्र से काफी पैसे दिये जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की उपेक्षा की जा रही है.
उल्टे राज्य सरकार को काफी सूद चुकाना पड़ता है. केंद्र सरकार से सूद माफ करने की कई बार मांग की गयी,लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि वह भाषण कम देती हैं और काम ज्यादा करती हैं. वह झूठ नहीं बोलती. दूसरी ओर भाजपा काम कम भाषण ज्यादा देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement