14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंकारी मिशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल 321 यूनिट रक्त संग्रह, सरकारी अस्पतालों को सौंपा गया सिलीगुड़ी : सदगुरू माता सविन्दर हरदेव सिंह जी महाराज के आदेशानुसार सिलीगुड़ी निरंकारी मिशन ने सोमवार को हर साल की तरह इस साल भी माटीगाड़ा स्थित खपरैल रोड के संत निरंकारी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका […]

भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

321 यूनिट रक्त संग्रह, सरकारी अस्पतालों को सौंपा गया

सिलीगुड़ी : सदगुरू माता सविन्दर हरदेव सिंह जी महाराज के आदेशानुसार सिलीगुड़ी निरंकारी मिशन ने सोमवार को हर साल की तरह इस साल भी माटीगाड़ा स्थित खपरैल रोड के संत निरंकारी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन भारत सरकार के उपभोक्ता मामला विभाग के निदेशक राकेश जोशी ने किया. इस मौके पर टोरेन्टो, कनाडा से आये द्वारका प्रसाद एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट वी. के. शुक्ला भी उपस्थित थे.

शिविर में भारी संख्या में निरंकारी भक्त एवं श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. रक्त देने के लिये यहां सिलीगुड़ी,बागडोगरा एवं ताराबाड़ी के भक्त, श्रद्धालु, महिलायें एवं सेवादार आये थे. कुल 321 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस मौके पर काफी भक्तों का रक्त नहीं लिया गया.इनलोगों को कभी भी आपातकालीन स्थिति में रक्त लगने पर तैयार रहने के लिए कहा गया है.

जमा रक्त में से 220 यूनिट उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व 101 यूनिट सिलीगुड़ी सदर अस्पताल को दिया गया.यहां उल्लेखनीय है कि आज का दिन विश्व के हर कोने मे मानव एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है.यह जानकारी देते हुए संगठन की ओर से मनोज शर्मा ने बताया है कि रक्तदान शिविर में आए सभी के लिये लंगर का आयोजन था.उसके बाद सभी ने सत्संग का भी आनंद लिया. श्री शर्मा ने बताया है कि बाबा गुरूबचण सिंह महाराज जी की कुछ असामाजिक तत्वों ने सन 1980 में हत्या कर दी थी.उसके बाद से आज के दिन को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें