33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में मोबेल फर्नीचर का उद्घाटन

सिलीगुड़ी. फर्नीचर बाजार में पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख ब्रांड मोबेल फर्नीचर ने अपना 23वां शोरूम सिलीगुड़ी में खोला है. राम नवमी के अवसर पर बुधवार को शोरूम का उद्घाटन विमला देवी ने किया. शोरूम उद्घाटन के बाद मोबेल फर्नीचर के निदेशक अरूण वियानी ने बताया कि लोगों के घरों को किफायती कीमत में उन्नत फर्नीचर […]

सिलीगुड़ी. फर्नीचर बाजार में पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख ब्रांड मोबेल फर्नीचर ने अपना 23वां शोरूम सिलीगुड़ी में खोला है. राम नवमी के अवसर पर बुधवार को शोरूम का उद्घाटन विमला देवी ने किया. शोरूम उद्घाटन के बाद मोबेल फर्नीचर के निदेशक अरूण वियानी ने बताया कि लोगों के घरों को किफायती कीमत में उन्नत फर्नीचर से सजाना ही हमारा उद्देश्य है. इसी ध्येय को लेकर मोबेल इंडिया ने वर्ष 2005 में अपनी यात्रा शुरू की थी. सफलता के साथ पूरे भारत में काम चल रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि उद्घाटन अवसर पर 40 प्रतिशत तक की छुट दी जा रही है. इसके साथ ही ग्राहकों को खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया जायेगा.

श्री वियानी ने आगे बताया कि मोबेल का फर्नीचर भारत, मेलेशिया, चीन आदि विभिन्न देशों का मिलाजुला उत्पाद है. पचास हजार से लेकर दो लाख तक के बेड, बीस हजार से डेढ़ लाख तक का सोफा , 15 हजार से एक लाख तक का डायनिंग सेट्स, 80 हजार और उससे अधिक तक मोड्यूलर किचन के अलावा ऑफिस फ्रनीचर आदि उपलब्ध है. उद्घाटन समारोह में मनीष वियानी, विनोद अग्रवाल, हेमराज अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, सम्राट राय, शिवाशीष बनर्जी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें