दक्षिण दिनाजपुर जिले के आठ ब्लॉक में 65 ग्राम पंचायत हैं. बालूरघाट शहर में जिला अस्पताल व गंगारामपुर में एक महकमा अस्पताल है.इसके अतिरिक्त हरेक ब्लॉक में ब्लॉक या ग्रामीण अस्पताल है. अबतक सिर्फ जिला व महकमा अस्पताल से ही बर्थ सर्टिफिकेट दिये जाने का प्रावधान है. घर या ग्रामीण अस्पताल में जन्मे बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ग्राम पंचायत या नगरपालिका का चक्कर काटना पड़ता है.
Advertisement
शिशु के जन्म के साथ ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट
बालूरघाट. जन्म के साथ ही अस्पताल में शिशु का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा.वर्तमान में बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ग्राम पंचायत या नगरपालिका में आवेदन करना होता है. इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है और परेशानी भी होती है. आमलोगों की इस समस्या के समाधान के लिये ही दक्षिण दिनाजपुर जिला शासक […]
बालूरघाट. जन्म के साथ ही अस्पताल में शिशु का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा.वर्तमान में बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ग्राम पंचायत या नगरपालिका में आवेदन करना होता है. इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है और परेशानी भी होती है. आमलोगों की इस समस्या के समाधान के लिये ही दक्षिण दिनाजपुर जिला शासक और स्वास्थ विभाग ने यह नया निर्णय लिया है.
इसमें आमलोगों को काफी परेशानी होती है. नागरिकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिला शासक संयज बोस ने जिला स्वास्थ विभाग के साथ एक बैठक कर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए यह नया निर्णय लिया है. जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी सुकुमार दे ने ट्रायल के रूप में इस काम को शुरु किया जा रहा है. शिशु के जन्म के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट देने की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement