हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एंव कार्यकारी अध्यक्ष एनवी खवास ने इन सभी को खादा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री खवास ने कहा कि मोरचा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का क्रम जारी है.कल रविवार को घूम खासमल क्षेत्र से मोरचा समर्थक 50 परिवार तृणमूल में शामिल हुए थे. और भी कइ स्थानों से मोरचा समर्थक तृणमूल में शामिल हुए हैं.श्री खवास ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता पहाड़ का विकास कर रही हैं.
उन्होंने कालिम्पोंग को जिला और मिरिक को महकमा बनाने की वादा पूरा किया है. पिछले विधानसभा चुनाव में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की तीनो सीटों पर भले ही तृणमूल कांग्रेस हार गयी पर पहाड़ पर काफी समर्थन हासिल कर अपनी ताकत दिखा दी थी. तृणमूल सरकार के काम से आमलोग खुश हैं.पहाड़ के लोगों को मोरचा से मोहभंग हो गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले चारो नगरपालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत होगी. तृणमूल कांग्रेस का दरवाजा सभी के लिए खुला है. नगरपालिका चुनाव में पार्टी मोरचा छोड़कर किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार है.