सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी जंक्शन की सुरक्षा और व्यवस्था में लापरवाही देख पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में कटिहार डिवीजन के आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद साकिब भड़क उठे. उन्होंने रेल अधिकारियों को इसके लिए जमकर फटकार भी लगायी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि गैर जिम्मेदारी और कामकाज में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जा सकती.
उन्होंने अधिकारियों को अपना काम पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाने की नसीहत भी दी. मोहम्मद साकिब गुरुवार को सिलीगुड़ी जंक्शन की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेने कटिहार से पहुंचे. वह जैसे ही अपने काफिले के साथ प्लेटफार्म और पूरे स्टेशन का दौरा करने निकले, उन्हें कई लापरवाही दिखी.
स्टेशन के भीतर ही एक बाइक खड़ी देख उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने आरपीएफ के अधिकारियों को तुरंत बाइक जब्त करने का निर्देश दिया. साथ ही प्लेटफार्म पर जहां-तहां पड़े भारी भरकम सामानों को भी जल्द हटाने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों को समझाते हुए कहा कि प्लेटफार्म रेल यात्रियों के लिए है न कि सामान रखने के लिए. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म के टी स्टॉलों व अन्य दुकानों का भी जायजा लिया. इस दौरान कई अवैध दुकानदार उनके आने से पहले ही अपने दुकान से सरक लिये. मोहम्मद साकिब ने दुकानदारों और टी स्टॉलों के मालिकों से लाइसेंस व जरूरी सरकारी कागजात दिखाने को कहा. अधिकांश दुकानदारों और टी स्टॉलों के मालिक न तो हाथोंहाथ लाइसेंस दिखा सके और न ही जरूरी वैध कागजात. इतना ही मोहम्मद साकिब के किसी भी सवालों का सही तरीके से जवाब भी नहीं दे सके. कुछ दुकानदारों और टी स्टॉलों के मालिकों ने तो लाइसेंस वैगरह दिखाया लेकिन अधिकांश का जवाब था कि फिलहाल दुकान में लाइसेंस और जरूरी कागजात नहीं है. घर में रखा हुआ है. बोलिये तो घर से मंगवा देते हैं. मोहम्मद साकिब ने प्लेटफार्म और स्टेशन इलाके से गैर लाइसेंसी दुकानों व टी स्टॉलों को जल्द हटाने की धमकी भी दी.
इसके अलावा स्टेशन के बाहर पार्किंग इलाके का भी उन्होंने मुआयना किया. नो पार्किंग जोन में खड़े बाइक-वाहन एवं पहाड़ की ओर जानेवाले यात्री वाहनों द्वारा बनाये गये अवैध स्टैंड को भी हटाने का अधिकारियों को आदेश दिया. उनका कहना है कि सिलीगुड़ी जंक्शन को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) जंक्शन से किसी भी कीमत पर कम नहीं आंका जा सकता. सिलीगुड़ी जंक्शन एतिहासिक स्टेशन ही नहीं बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे होने व देशी-विदेशी सैलानियों एवं बड़ी संख्या में यात्रियों द्वारा इस स्टेशन का इस्तेमाल करने से यह एक अतिमहत्त्वपूर्ण ही नहीं बल्कि संवेदनशील स्टेशन भी है.
रेलवे की जमीन पर जबरन कब्जा बरदाश्त नहीं
मोहम्मद साकिब ने सिलीगुड़ी जंक्शन के आरपीएफ थाना में मीडिया से रूबरू होते हुए कड़े शब्दों में कहा है कि रेलवे की जमीन पर जबरन कब्जा किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जा सकती. रेलवे अपनी संपत्ति और जमीन बचाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है. कटिहार डिवीजन के अधिकांश रेल स्टेशनों के आस-पास व अन्य जगहों से रेलवे की जमीन दखल मुक्त करा ली गयी है. जिन जगहों पर काफी वर्षों से जबरन आवासीय इलाका बना लिया गया है उनके पुर्नवास की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही नये तरीके से रेलवे की जमीनों पर जबरन दखल, अतक्रिमण, दुकान व धार्मिक ढांचा खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है.
राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप: उन्होंने सिलीगुड़ी जंक्शन, एनजेपी व बंगाल इलाके में पड़नेवाले अन्य स्टेशनों से रेलवे की जमीन दखल मुक्त कराने में बंगाल सरकार के रवैये पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने जमीन मुक्त कराने के दौरान बंगाल सरकार ही नहीं बल्कि यहां के शासन-प्रशासन पर भी रेलवे को सहयोन न करने का आरोप लगाया.