21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंगियों की आयी शामत

सिलीगुड़ी. कड़ी सुरक्षा के बीच सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में रंगों का त्योहार होली संपन्न हो गया है. हालांकि इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने के कई मामले भी सामने आये हैं. ऐसे हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां कर रखी थी. विभिन्न स्थानों पर […]

सिलीगुड़ी. कड़ी सुरक्षा के बीच सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में रंगों का त्योहार होली संपन्न हो गया है. हालांकि इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने के कई मामले भी सामने आये हैं. ऐसे हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां कर रखी थी. विभिन्न स्थानों पर वीडियो कैमरे के साथ भी पुलिस की तैनाती की गई थी. इसके अलावा दोनों दिनों तक होली के दिन सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग अभियान भी पुलिस चला रही थी. यही कारण है कि होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों की शामत आ गई. दिनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने 229 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर अवैध शराब भी जब्त किये गये. नशे में बाइक तथा वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. सिलीगुड़ी की पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा ने बताया है कि होली के दिन कुल 43 वाहनों के चालान काटे गये और जुर्माने के मद में 90 हजार तीन सौ रुपये की वसूली की गई. होली के दिन सबसे बड़ी समस्या शराब पीकर वाहन चलाने की रही. उन्होंने कहा कि होली के दिन हरेक पांच मिनट पर एक वाहन चालक को शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया गया जो बेहद दुर्भाग्यजनक है. इसी तरह से तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की भी कई शिकायतें मिली. बागडोगरा थाना अंतर्गत एयरपोर्ट के निकट एक अभियान चलाकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. श्रीमती लेप्चा ने आगे कहा कि होली के दोनों दिन 12 तथा 13 मार्च को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. इस दौरान पहले दिन 76 हुड़दंगियों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा 152 लीटर अवैध शराब भी जब्त किये गये. दो दिनों में कुल 229 हुड़दंगियों की गिरफ्तारी हुई है. और 440 लीटर अवैध शराब जब्त किये गये.

होली के दिन शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से कई दुर्घटनाएं भी घटी हैं. श्रीमती लेप्चा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कुल 40 लोग घायल हो गये, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत न्यू रंगिया के रहने वाले दीपेन बर्मन नामक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 40 घायलों को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. सिलीगुड़ी के इतिहास में संभवत: यह पहला मामला है जब एक ही दिन में सड़क दुर्घटनाओं में 40 लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें