27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की हिटलरशाही से आम लोगों का जीना मुहालः विकास

केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध शहर में तृणमूल ने निकाली प्रतिवाद रैली सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिटलरशाही ने देश की जनता का जीना मुहाल कर दिया है. अत्यधिक मूल्यवद्धि, नोटबंदी फिर कैशलेस जैसे तुगलकी फरमानों से मोदी ने आम जनता का पहले ही कमर तोड़ दिया है और अब आधार कार्ड के […]

केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध
शहर में तृणमूल ने निकाली प्रतिवाद रैली
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिटलरशाही ने देश की जनता का जीना मुहाल कर दिया है. अत्यधिक मूल्यवद्धि, नोटबंदी फिर कैशलेस जैसे तुगलकी फरमानों से मोदी ने आम जनता का पहले ही कमर तोड़ दिया है और अब आधार कार्ड के नाम पर पेंशनधारियों व सौ दिन रोजगार के कामगारों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं.
उन्हें हक और अधिकार से वचिंत किया जा रहा है. यह कहना है युवा तणमूल कांग्रेस (तृकां) के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष विकास सरकार का. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक के बाद एक तुगलकी फरमान और जन विरोधी नीतियों का एलान कर हिटलर मोदी देश की आम जनता व गरीबों के मुंह का निवाला छिन रहे हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर गुरूवार को श्री सरकार के अगुवायी में सिलीगुड़ी में तृकां के युवा नेता, कार्यकर्ता व समर्थक लामबंद हुए. शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी.
स्थानीय सेवक मोड़ स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन से सामने से शुरु हुई यह प्रतिवाद रैली हिलकार्ट रोड, हाशमी चौक, अस्पताल मोड़ होते हुए सिलीगुड़ी महकमा के एसडीओ दफ्तर पहुंचकर घेराव में तब्दील हो गयी. घंटों नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने के बाद श्री सरकार के अगुवायी में प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि दल ने एसडीओ हरिशंकर पणिक्कर को ज्ञापन भी सौंपा. एसडीओ ने ज्ञापन स्वीकार कर इसकी प्रतिलिपि केंद्र सरकार को भेजकर इन मुद्दों से रूबरू कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें