महीने के अंतिम दिन बैंक बैंद होने से आम ग्राहकों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. इधर,अपने विभिन्न मांगों के लेकर बैंक कर्मचारियों ने बैंक बंद के दौरान विभिन्न ब्रांचों के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारी यूनियन के नेता केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे थे.सिलीगुड़ी में संगठन के नेता रबीन गुहा ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से सरकारी बैंको को नुकसान होगा.
निजी बैंको को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इस प्रकार की नीति अपना रही है. श्री गुहा ने आगे कहा कि नोटबंदी की वजह से आमलोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. काफी लोग अपने ही पैसे लेने के लिए बैंकों की लाइन में लगकर मर गये. इसके अलावा बैंक कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.बैंक कर्मचारी दिन-रात काम करते रहे. बदले में केंद्र सरकार से कुछ भी नहीं मिला.उन्होंने ज्यादा काम के लिए ज्यादा वेतन देने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि यदि इस बंद के बाद भी केंद्र सरकार कर्मचारियों की मांगें नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में और भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.