आंदोलन के दबाव में महकमा प्रशासन की ओर से शुभेंदु राय नामक एक मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. जहां कालियागंज के बीडीओ मोहम्मद जकारिया, कालियागंज थाने के प्रभारी आइसी विश्वजीत मजूमदार पहले से मौजूद थे. मजिस्ट्रेट ने सभी के सामने पेट्रो केमिकल कारखाने में ताला लगाकर लोगों को शांत कराया. उन्होंने कहा कि कारखाने को लेकर जब तक प्रशासनिक स्तर पर स्थानीय लोगों से पूरी चर्चा नहीं हो जाती, ताला लगा रहेगा. इसके बाद लोगों ने सड़क पर से अवरोध हटा लिया.
Advertisement
पेट्रो केमिकल कारखाने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
कालियागंज. स्थानीय लोगों की जीवन रक्षा के लिए पेट्रो केमिकल कारखाना बंद करना होगा. इस मांग लेकर पारंपिरक अस्त्र-शस्त्र से लैस बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और यातायात ठप कर दिया. उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में हुए इस आंदोलन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. पुरुष हाथों में […]
कालियागंज. स्थानीय लोगों की जीवन रक्षा के लिए पेट्रो केमिकल कारखाना बंद करना होगा. इस मांग लेकर पारंपिरक अस्त्र-शस्त्र से लैस बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और यातायात ठप कर दिया. उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में हुए इस आंदोलन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. पुरुष हाथों में तीन-धनुष लिये हुए थे, तो महिलाएं कुल्हाड़ी और हंसिया. बच्चे भी हाथों में भुजाली जैसा धारदार हथियार लिये हुए थे. पुलिस के सामने सभी हथियार लहराते हुए पेट्रो कारखाना बंद करने की मांग कर रहे थे. अपनी मांग के समर्थन में उन्होंने बालूरघाट-रायगंज राज्य सड़क भी ठप कर दी.
कालियागंज की भांडार ग्राम पंचायत के मदनपुर में स्थित इस पेट्रो केमिकल कारखाने में शुक्रवार रात को आग लग गयी थी. इससे पूरे इलाके में आतंक फैल गया था. इसी को लेकर शनिवार को स्थानीय लोग आंदोलन में उतर गये. कारखाने में आग लगने से पूरा मदनपुर इलाका दहशत में आ गया था. लोगों का कहना है कि कोई बड़ा विस्फोट होने से पूरा इलाका तहस-नहस हो सकता था. इसके अलावा जहरीले रसायनों की वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे जा सकते हैं. शुक्रवार को आग लगने के बाद इसी दहशत की वजह से मदनपुर के अलावा आसपास के कुछ गांवों के भी हजारों लोग इलाके से प्राण बचाकर भागे थे.
कालियागंज और हेमताबाद ब्लॉक के सीमाने पर स्थित इस कारखाने में शुक्रवार रात को लगी आग को कारखाने में मौजूद अग्निशामक प्रणाली से ही बुझा लिया गया था. इसके बावजूद कालियागंज से एक दमकल इंजन मौके पर पहुंचा था. इसके बाद हालात पूरी तरह सामान्य हो गये थे. पेट्रोकेमिकल कारखाने के मालिक पक्ष की ओर से पवित्र चंद ने बताया कि यह छोटी-मोटी आग थी. कारखाने में जो व्यवस्था है उसी से आग बुझा ली गयी थी. वहीं एक ग्रामीण पवन सरकार ने बताया कि कारखाने में जोरदार आवाज के साथ आग लगी थी. इसी वजह से लोगों में भय फैल गया. लोगों को डर था कि कहीं भोपाल गैस कांड जैसी कोई त्रासदी न हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement