25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल पार्षदों ने मंत्री से की कृष्णेंदु चौधरी की शिकायत

मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा तृणमूल नेता कृष्णेंदु चौधरी की शिकायत पार्टी पार्षदों ने पंचायत मंत्री से की. उनका आरोप है कि कृष्णेंदु विरोधी दल के पार्षदों के साथ मिलकर नगरपालिका बोर्ड को तोड़ने और परेशान करने की साजिश रच रहे हैं. श्री मुखर्जी शनिवार शाम को इंगलिशबाजार नगरपालिका पहुंचे हुए थे. […]

मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा तृणमूल नेता कृष्णेंदु चौधरी की शिकायत पार्टी पार्षदों ने पंचायत मंत्री से की. उनका आरोप है कि कृष्णेंदु विरोधी दल के पार्षदों के साथ मिलकर नगरपालिका बोर्ड को तोड़ने और परेशान करने की साजिश रच रहे हैं. श्री मुखर्जी शनिवार शाम को इंगलिशबाजार नगरपालिका पहुंचे हुए थे. पार्षदों ने उन्हें सम्मानित किया. वह करीब डेढ़ घंटे वहां रहे और नगरपालिका के कामकाज को लेकर पार्षदों के साथ चर्चा की. इसी दौरान कृष्णेंदु चौधरी का मामला उठा. बैठक में तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन भी मौजूद थे.
इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन तथा विधायक निहार घोष और अन्य तृणमूल पार्षदों ने पंचायत मंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नये बोर्ड का गठन हुआ है. लेकिन कृष्णेंदु चौधरी शुरू से ही नये बोर्ड को झमेले में डालने की कोशिश कर रहे हैं. कृष्णेंदु चौधरी के चेयरमैन पद छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्षद नरेंद्रनाथ तिवारी ने अदालत में एक मामला दायर किया है. इस मामले के पीछे कृष्णेंदु ही हैं. वह कांग्रेस और सीपीएम के पार्षदों से हाथ मिलाकर नये बोर्ड को परेशानी में डालने में लगे हैं.
चेयरमैन पद छोड़ने से पहले कृष्णेंदु चौधरी ने नगरपालिका कर्मियों का वेतन काफी ज्यादा बढ़ा दिया था. इसके लिए नगरपालिका को हर महीने 60 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
पद छोड़ते समय उन्होंने यह काम नये बोर्ड को परेशानी में डालने के लिए किया. श्री चौधरी अच्छे से जानते थे कि नगरपालिका की आमदनी इतनी ज्यादा नहीं है कि वह इस बोझ को उठा सके. यह सब सुनने के बाद मंत्री ने पार्टी पार्षदों से पूछा कि कृष्णेंदु ऐसा क्यों कर रहे हैं. क्या वह पार्टी छोड़ना चाहते हैं? इस बारे में पार्टी पार्षद तो कुछ नहीं कह पाये. लेकिन उन्होंने सुब्रत मुखर्जी को एक फाइल सौंपी है जिसमें कृष्णेंदु पर लगाये आरोपों से संबंधित तथ्य रखे गये हैं.
मंत्री के साथ बैठक में पार्षदों के मत का तृणमूल जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से राज्य के नेताओं केा इस बारे में जानकारी दी गयी है. इस बारे में पंचायत मंत्री ने कहा कि मालदा को लेकर मुख्यमंत्री हर खबर रखती हैं. पार्टी के खिलाफ कौन काम कर रहा है, यह उनकी नजर में है. वह सही समय पर सही कदम उठायेंगी.
पंचायत मंत्री से शिकायत किये जाने को लेकर कृष्णेंदु चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले एबीसीडी सीखना होता है, इसके बाद ही अंगरेजी का शब्द लिखा जा सकता है. जो लोग मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं वे नगर निकाय कानून के बारे में कुछ नहीं जानते. जिसने नगरपालिका के खिलाफ मामला किया है उसे बोलें. मैंने तो मामला दायर किया नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें