9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

183 वर्ष का हुआ कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

कोलकाता. एशिया के सबसे पुराने अस्पताल में शामिल कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शनिवार 183 स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय, श्रम मंत्री मलय घटक, डॉ सुदर्शन घोष दस्तीदार, हावड़ा नगर निगम के मेयर डॉ रथिन चक्रवर्ती, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो डॉ सुशांत बंद्योपाध्याय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल […]

कोलकाता. एशिया के सबसे पुराने अस्पताल में शामिल कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शनिवार 183 स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय, श्रम मंत्री मलय घटक, डॉ सुदर्शन घोष दस्तीदार, हावड़ा नगर निगम के मेयर डॉ रथिन चक्रवर्ती, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो डॉ सुशांत बंद्योपाध्याय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ तपन कुमार लाहिड़ी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा बनर्जी सह अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे.

मौके पर उपस्थित विधानसभा केअध्यक्ष ने कहा कि आयेदिन जूनियर डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच झड़प होने की खबरें सामने आती रहती हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को संवेदन के साथ कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कई बार चिकित्सक किसी बीमारी की पहचान के लिए कई तरह की जांच करवाते हैं, जिससे मरीज का इलाज खर्च बढ़ कर दोगुना हो जाता है. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को निष्ठापूर्वक काम करने की सलाह दी.

मेडिकल कॉलेज में चालू होगा मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल : मौके पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ तपन कुमार लाहिड़ी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष के अंत तक अलग से मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तैयार किया जायेगा. जहां मेडिकल कॉलेज के कई महत्वपूर्ण विभाग को स्थानांतरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही मरीज के परिजनों केे लिए यहां चार मंजिला एक रात्रि निवास का उद्घाटन किया जायेगा. वहीं एक अन्य तीन मंजिला नाइट सेल्टर के निर्माण पर कार्य चल रहा है.
उन्होंने बताया कि हाल ही में यहां‍ ई प्रेसक्रिप्शन को चालू किया गया है. वहीं कैंसर के इलाज के लिए भी यहां अलग से 10 मंजिली इमारत के निर्माण पर कार्य चल रहा है. यहां कैंसर से संबंधित बीमारियों की चिकित्सा पर जोर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel