10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदकों की हुई घोषणा

सिलीगुड़ी: 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के एक कर्मी को वीरता के लिए मरणोपरान्त पुलिस पदक, दो कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 11 कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत की ओर से दी […]

सिलीगुड़ी: 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के एक कर्मी को वीरता के लिए मरणोपरान्त पुलिस पदक, दो कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 11 कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शहीद सिपाही संजीत कुमार को मरणोपरांत वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है.
शहीद संजीत कुमार 10 अगस्त 2015 के दिन झारखंड के गोड्डा जिले के कठलड़ी गांव में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे. सिलीगुड़ी के निकट पड़ोसी राज्य सिक्किम के गंगतोक में तैनात मंगत राम को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा एसएसबी के महानिरीक्षक अनिल कुमार नेगी एवं उप महानिरीक्षक लीला कान्त गुहाइं को इस वर्ष विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है. इन दोनों अधिकारियों ने असम में उग्रवाद प्रभावित इलाकों में उग्रवादियों की विध्वंसक गतिविधियों पर नकेल कसने के के लिए कइ महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. श्री नेगी ने असम के कोकराझार में एनडीएफबी उग्रवादियों के ठिकानों पर हमला कर कइ उग्रवादियों को पकड़वाने में भी सराहनीय भूमिका निभाइ है.

इसके साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए पटना के उप महानिरीक्षक सुधीर वर्मा, आरटीसीएसएसबी अलवर के कमान्डेंट अमित शर्मा, बारामुला के द्वितीय कमान अधिकारी संजय बहादुर चंद, एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र कुसुमपति, शिमला के डिप्टी कमान्डेंट प्रकाश चन्द्र रतूड़ी, बल मुख्यालय, नई दिल्ली के सहायक सेनानायक प्रेम कुमार,सेक्टर हेडक्वार्टर, श्रीनगर के सहायक सेनानायक मदन लाल, कोकराझार, असम के संयुक्त क्षेत्र संगठक भीम सिंह थारकोटी, सेक्टर हेडक्वार्टर गंगतोक(सिक्किम) के निरीक्षक मंगत राम, प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल(मध्य प्रदेश) के निरीक्षक विनोदन केएन, 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़(उत्तराखण्ड) के सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह और बल मुख्यालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ क्षेत्र सहायक बलबीर सिंह नेगी को भारतीय पुलिस पदक प्रदान किया गया है.

सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक श्रीमती अर्चना रामासुंदरम ने बल के सभी पदक विजेताओं को उनकी सेवाओं के लिए बधाइ दी है. श्रीमती रामासुंदरम ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बल के सभी उप कमान्डेंट एवं उससे उपर के अधिकारियों को भारत-नेपाल व भारत-भूटान सीमा पर दूरदराज की सीमा चौकियों एवं जम्मू व कश्मीर एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में बल के तैनाती स्थानों पर जाकर जवानों के साथ गणतंत्र दिवस के महापर्व को मनाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें